Pratapgarh News : फर्जी आधार कार्ड सेंटरों पर एसडीएम की कार्रवाई, एक गिरफ्तार

UPT | एसडीएम की छापेमारी

Jan 02, 2025 18:24

जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले सेंटरों पर एसडीएम के छापे के बाद हड़कंप मच गया। नगर में लंबे समय से चल रहे अवैध आधार कार्ड सेंटर बिना किसी डर के धड़ल्ले से संचालित हो रहे थे।

Pratapgarh News : जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले सेंटरों पर एसडीएम के छापे के बाद हड़कंप मच गया। नगर में लंबे समय से चल रहे अवैध आधार कार्ड सेंटर बिना किसी डर के धड़ल्ले से संचालित हो रहे थे। इन सेंटरों पर आधार कार्ड बनाने के नाम पर 300 से 500 रुपये तक की वसूली की जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस और कुछ स्थानीय मीडिया कर्मियों की मिलीभगत के चलते इन अवैध केंद्रों को संरक्षण मिला हुआ था। कोतवाली क्षेत्र के आसपास लगभग दर्जन भर ऐसे सेंटर संचालित हो रहे थे। लगभग एक माह पूर्व एसडीएम को इन गतिविधियों की सूचना मिली थी, लेकिन जांच के दौरान सभी संचालक फरार हो गए थे।

एसडीएम की छापेमारी
गुरुवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) भरतराम ने नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित आधार कार्ड सेंटरों पर अचानक छापेमारी की। सबसे पहले भगवान तिराहा स्थित आलिया आधार सेंटर पर छापा मारा गया, जहां से चार लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद आर्या आधार सेंटर और श्री बाला जी कैफे पर छापेमारी कर कुल पांच लोगों को पकड़ा गया।



गिरफ्तारी और कार्रवाई
आलिया आधार सेंटर के एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। बाकी पकड़े गए कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आर एन आधार सेंटर से भी एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब इन अवैध गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

अवैध सेंटरों पर सख्ती की मांग
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इन अवैध सेंटरों पर सख्ती से रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने भरोसा दिलाया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस छापेमारी से नगर में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले केंद्र संचालकों में खलबली मच गई है। प्रशासन अब पूरी तरह सतर्क है और भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।

Also Read