Pratapgarh News :  विद्युत उपभोक्ताओं को अघोषित कटौती से बचाने के लिए बिहार उपकेंद्र की अनोखी पहल

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jun 01, 2024 01:19

प्रतापगढ़ के कुंडा ट्रांसमिशन के बिहार उपकेंद्र पर विद्युत उपभोक्ताओं को अघोषित कटौती से बचाने के लिए बिहार उपकेंद्र द्वारा एक अनोखा कदम उठाया गया...

Pratapgarh news : प्रतापगढ़ के कुंडा ट्रांसमिशन के बिहार उपकेंद्र पर विद्युत उपभोक्ताओं को अघोषित कटौती से बचाने के लिए बिहार उपकेंद्र द्वारा एक अनोखा कदम उठाया गया। नौ 9 दिन के नौतपा में रोज कही न कही ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो रहा है। सावधानी बरतते हुए बिहार उपकेंद्र पर लगे 5 एमबीए एवं 10 एमबीए के दोनों ट्रांफार्मर को गर्म न होने के लिए ट्रांसफार्मर पर पानी का फव्वारा लगाया गया है।

विद्युत ट्रांसफार्मर पर लगाया गया पानी का फव्वारा
पानी के फव्वारें के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर ठंडा रहे। ब्लास्ट न हो और न ब्लास्ट होने के कारण उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में बिजली का संकट झेलना पड़े। इस तरह की चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में आम जनमानस को निर्बाध रोस्टर के हिसाब से बिजली देने के लिए बिजली कर्मचारी सराहनीय काम नही कर रहे है, जोकि अपनी परवाह न करते हुए, आम जनमानस की सेवा में तत्पर है।

Also Read