स्वच्छ महाकुंभ की दिशा में महत्वपूर्ण पहल : प्रयागराज में प्लास्टिक मुक्त अभियान का आगाज, डीएम ने आम जनमानस से की अपील

UPT | गंगा उत्सव कार्यक्रम में डीएम के साथ नगर निगम टीम के लोग

Nov 05, 2024 14:41

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आगामी महाकुंभ को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। नगर निगम प्रयागराज द्वारा आयोजित गंगा उत्सव कार्यक्रम में उन्होंने विशेष जन-जागरूकता अभियान का नेतृत्व किया।

Prayagraj News : प्रयागराज के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने नगर निगम प्रयागराज द्वारा किए जा रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम में IEC गतिविधि में शामिल होकर प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए आम जनमानस से अपील की। इसके अलावा डीएम प्रयागराज ने 'हर दुकान दस्तक अभियान', नुक्कड़ नाटक और प्लास्टिक मुक्त के लिए प्लास्टिक राक्षस बने लोगों के साथ तस्वीरें भी ली। जिला अधिकारी ने जोनल अधिकारी संजय ममगाई से बात करते हुए कहा कि इस तरह के गतिविधि को ओर बड़े स्तर पर करने की जरूरत है। हम सब शामिल होकर इस महाकुंभ को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनायेंगे। 

ये भी पढ़ें:-महाकुंभ में लगेंगे 2.71 लाख पौधे : 18 सड़कों के किनारे होंगी हरित पट्टीकाएं, 29 करोड़ का बजट
 
नगर निगम की सराहना
जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए नगर निगम प्रयागराज द्वारा की जा रही गतिविधियां सराहनीय हैं। महाकुंभ के क्षेत्र के साथ-साथ जो महाकुंभ के क्षेत्र से दूर है। वहां तक भी इस तरह की गतिविधियां संचालित करने की आवश्यकता है, ताकि ये स्वच्छता का महाकुंभ पूरे विश्व को एक स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का संदेश दे।


स्वच्छता की शपथ दिलाई
कार्यक्रम के शुरुआत में जोनल अधिकारी संजय ममगाई ने जिला अधिकारी का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।  इसके बाद सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई और अंत में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने गंगा आरती में शामिल होकर इस महाकुंभ को स्वच्छ,सुंदर ,पवित्र और प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के लिए प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें:-महाकुंभ में श्रद्धालुओं को होंगे अमृत कलश के दर्शन: विदेशी पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण केंद्र  

Also Read