सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति की बधाई : बोले- महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का दिन, सनातन संस्कृति का जीवंत स्वरूप

UPT | CM Yogi Adityanath

Jan 14, 2025 09:16

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर जारी है। इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी...

Prayagraj News : महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर जारी है। सबसे पहले नागा साधु पवित्र त्रिवेणी घाट में पवित्र डुबकी लगाई। देश-दुनिया से आए भक्त साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं। इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 Live : महानिर्वाणी और निरंजनी अखाड़े के संत कर चुके स्नान, संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
सीएम योगी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मैं मकर संक्रांति के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं - यह भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व और उत्सव है। सनातन धर्म के अनुयायी देश के अलग-अलग हिस्सों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से मनाते हैं। आज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का दिन है। देश और दुनिया में महाकुंभ के प्रति आकर्षण देखना अविश्वसनीय है। कल करीब 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
 
मकर संक्रांति पर महाकुंभ का अमृत स्नान
सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी पोस्ट कर कहा कि यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज लोक आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम 'अमृत स्नान' कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन!
 

यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है।

आज लोक आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम 'अमृत स्नान' कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन!#महाकुम्भ_अमृत_स्नान pic.twitter.com/NAN0IlkGf4

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
अखाड़ों के साथ चल रहे पुलिसकर्मी
मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन SSP कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने कहा, 'सभी अखाड़े अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं। स्नान क्षेत्र की ओर जाने वाले अखाड़ा मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल अखाड़ों के साथ चल रहे हैं।'
 

#WATCH प्रयागराज: मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन SSP कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने कहा, "सभी अखाड़े अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं। स्नान क्षेत्र की ओर जाने वाले अखाड़ा मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल अखाड़ों के साथ चल… https://t.co/2FtYqUhZre pic.twitter.com/t0FdH2fWha

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
विभिन्न अखाड़ों के साधु संगम की ओर बढ़ रहे
निर्वाणी और निरंजनी अखाड़ों के संतों ने स्नान कर लिया है। मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए विभिन्न अखाड़ों के साधु और श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं। देश-विदेश से पहुंचे भक्तजन साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। संगम जाने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ 8 से 10 किलोमीटर तक फैली हुई है। अमृत स्नान के लिए प्रत्येक 13 अखाड़ों को 30 से 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए महाकुंभ में 60,000 से अधिक पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री बलों के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही, प्रयागराज में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

Also Read