'अब्बू शैलेश को पीट रहे थे' : किशोरी ने कबूला सच, कहा- चीख सुनाई पड़ी तो मैं घर की तरफ भागी...

UPT | मृतक शैलेश यादव का फोटो

Dec 03, 2024 16:52

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीती शनिवार रात 9वीं कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वॉयड और फॉरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की...

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीती शनिवार रात 9वीं कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वॉयड और फॉरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल पर चप्पल, मोबाइल और फावड़ा मिला, जो महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित हुआ। इसके बाद पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान, किशोरी ने स्वीकार किया कि वह मृतक युवक से बात कर रही थी। तभी उसके पिता (अब्बू) अचानक जाग गए और दोनों को एक साथ देखकर गुस्से में आ गए। इसके बाद, किशोरी को जाने को कहने के बाद उन्होंने शैलेश यादव को पकड़ लिया और फिर उसकी हत्या कर दी।

शैलेश के पास आया था फोन
यह घटना प्रयागराज जिले के सरायइस्माइल लाला गांव की है। अश्वनी यादव ने बताया कि शनिवार की शाम उनके बेटे शैलेश के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया। घंटों बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद, परिजनों ने उसे गांव में तलाशना शुरू किया। रात लगभग 11 बजे, जब वे खोजते-खोजते तालाब के पास पहुंचे, तो 200 मीटर दूर उनका बेटा शैलेश खून से लथपथ शव के रूप में मिला। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी और उनकी फोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।



सिर पर गंभीर चोट के कारण मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, छात्र शैलेश यादव की मौत सिर पर गंभीर चोट के कारण हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि सिर के पीछे के हिस्से में इतनी जोरदार चोट आई थी कि वहां एक गड्ढा बन गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मोबाइल, एक जोड़ी चप्पल और फरसा बरामद हुआ, जो पुलिस के लिए अहम साक्ष्य साबित हुआ। इस आधार पर पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस के अनुसार, छात्रा नाबालिग है और पूछताछ के दौरान वह टूट गई। उसने यह स्वीकार किया कि वह एक साल से शैलेश से मोबाइल पर बात कर रही थी और वह कई बार शैलेश से मिल भी चुकी थी।

मामले में दो से तीन लोगों के शामिल होने की संभावना
पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता पूछताछ के दौरान कुछ भी नहीं बता रहे थे। वह बस यही कहते रहे कि "मेरी बच्ची बहुत छोटी है, उसे जाने दो, मुझे जेल भेज दो, मैंने कुछ नहीं किया।" पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शैलेश की हत्या गला दबाकर की गई थी। इस मामले में दो से तीन लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

किशोरी ने किया खुलासा
किशोरी ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वह घर के पीछे शैलेश से बात कर रही थी। जब उसके पिता (अब्बू) जागे और दोनों को एक साथ देखा, तो वह गुस्से से आगबबूला हो गए। उन्होंने किशोरी को जाने को कह दिया और शैलेश को पकड़ लिया। किशोरी डर के मारे भागी और फिर उसे शैलेश की चीखें सुनाई दीं। वह अम्मी-अम्मी चिल्लाती हुई घर की तरफ भाग गई। अब्बू शैलेश को पीट रहे थे।

Also Read