महाकुंभ में सजेगा सुरों का संगम : शंकर महादेवन और कैलाश खेर समेत ये गायक बिखेरेंगे जलवा, सांस्कृतिक संध्या में बांधेंगे समां

UPT | महाकुंभ में सजेगा सुरों का संगम

Dec 03, 2024 17:25

महाकुम्भ में श्रद्धालु सिर्फ त्रिवेणी संगम में डुबकी नहीं लगाएंगे, बल्कि वे बॉलीवुड के बड़े सितारों की सुरमयी प्रस्तुतियों का भी आनंद लेंगे। गंगा पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं...

Prayagraj News : महाकुम्भ में श्रद्धालु सिर्फ त्रिवेणी संगम में डुबकी नहीं लगाएंगे, बल्कि वे बॉलीवुड के बड़े सितारों की सुरमयी प्रस्तुतियों का भी आनंद लेंगे। गंगा पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव का संगम देखने को मिलेगा। इस आयोजन में बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसी शख्सियतें अपने गीतों और संगीत से महाकुंभ में अपने सुरों का जलवा बिखेरेंगे। 

संस्कृति मंत्रालय कराएगा कार्यक्रम
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सितारों का शेड्यूल पहले से प्रस्तावित किया गया है, हालांकि यह उनके उपलब्धता पर निर्भर करेगा। अगर कोई कलाकार आयोजन में शामिल नहीं हो पाता है तो उसकी जगह किसी अन्य कलाकार की प्रस्तुति का प्रयास किया जाएगा।



10 जनवरी से शुरू होंगे आयोजन
महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी, लेकिन भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत 10 जनवरी से ही हो जाएगी। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी को संगीतकार शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। 11 जनवरी को लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपनी आवाज से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगी। इसके बाद 18 जनवरी को कैलाश खेर अपनी भक्ति संगीत से महाकुंभ की भव्यता में चार चांद लगाएंगे।

सोनू निगम और अन्य सितारे भी देंगे अपनी प्रस्तुति
19 जनवरी को सोनू निगम अपनी जादुई आवाज से श्रद्धालुओं का दिल जीतेंगे। इसके बाद 20 जनवरी को लोकगायिका मैथिली ठाकुर, 31 जनवरी को कविता पौडवाल, और 1 फरवरी को विशाल भारद्वाज अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके बाद 2 फरवरी को ऋचा शर्मा, 8 फरवरी को जुबिन नौटियाल, 10 फरवरी को रसिका शेखर, 14 फरवरी को हंसराज रघुवंशी और 24 फरवरी को श्रेया घोषाल अपनी आवाज से भक्तिमय वातावरण को और भी प्रभावशाली बनाएंगे।

10,000 लोगों की होगी उपस्थिति
इस आयोजन में गंगा पंडाल में 10,000 लोगों के एक साथ होने की संभावना है। सांस्कृतिक संध्या का समय शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इन प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे। महाकुम्भ में संगीत और भक्ति का यह संगम ना सिर्फ श्रद्धा और आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की विविधता और समृद्धि का भी साक्षात्कार कराएगा।

Also Read