महाकुंभ में रेलवे प्रशासन की सेवाएं : श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर, कैटरिंग स्टाल धारकों को दिए यह निर्देश

UPT | महाकुंभ में रेलवे प्रशासन की बेहतर होंगी सेवाएं

Jan 02, 2025 16:01

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है। रेलवे ने सभी कैटरिंग स्टाल धारकों को खानपान सामग्री में स्वच्छता के साथ निर्धारित शुल्क पर बिक्री करने के निर्देश दिए हैं...

Prayagraj News : महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है। रेलवे ने सभी कैटरिंग स्टाल धारकों को खानपान सामग्री में स्वच्छता के साथ निर्धारित शुल्क पर बिक्री करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्टॉल्स पर सामान सुव्यवस्थित तरीके से रखने कर्मचारियों को उचित ड्रेस और नेम प्लेट पहनने और श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार करने के आदेश भी दिए गए हैं।

महाकुंभ के दौरान रेलवे सेवाओं का विस्तार
महाकुंभ के दौरान रेलवे की सेवाओं में व्यापक विस्तार किया जाएगा। 10,000 से अधिक नियमित गाड़ियों के साथ 3000 विशेष गाड़ियां भी चलाई जाएंगी। प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में 560 टिकटिंग पॉइंट्स स्थापित किए जाएंगे। जिससे प्रतिदिन लगभग 10 लाख टिकट वितरित किए जा सकेंगे। इसके अलावा अग्रिम टिकट की सुविधा भी 15 दिन पहले से उपलब्ध कराई गई है।

इन भाषाओं में यात्रियों को मिलेगा जानकारी
महाकुंभ के दौरान यात्रियों को विभिन्न भाषाओं में सूचना उपलब्ध कराने के लिए बहुभाषी उद्घोषणा प्रणाली शुरू की जाएगी। इस प्रणाली के माध्यम से यात्रा संबंधित जानकारियां 12 भाषाओं में दी जाएंगी, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगू, मलयालम, बांग्ला, उड़िया, पंजाबी, असमिया जैसी भाषाएं शामिल हैं।



इन माध्यमों से बेहतर सुविधा प्रदान करेगा रेलवे
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सहायता के लिए काउंटरों और हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरू की है। मेला अवधि के दौरान यात्रियों को सहूलियत देने के लिए रेलवे ने 24x7 हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की है, जिसमें उड़िया, तमिल, तेलगू, मराठी और बांग्ला भाषाओं में जानकारी प्रदान की जाएगी।

महाकुंभ के लिए रेलवे की तैयारियां पूरी
रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ 2025 को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सेवाएँ देने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। हर स्टेशन पर नियमित और औचक निरीक्षण के साथ कर्मचारियों और स्टॉल संचालकों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Also Read