महाकुंभ की तैयारियों में बड़ा कदम : प्रयागराज रेलवे क्रॉसिंग मुक्त होगा, राज्य सेतु निगम ने उठाए कदम

UPT | सांकेतिक फोटो

Dec 20, 2024 15:51

महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे और राज्य सेतु निगम ने प्रयागराज क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं...

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे और राज्य सेतु निगम ने प्रयागराज क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। रेलवे ने शहर और आसपास के क्षेत्रों की सभी रेलवे क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। प्रयागराज रेलवे डिवीजन के सीनियर पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी ने जानकारी दी कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त हो जाएगा, जिससे रेलगाड़ियों के संचालन और सड़क यातायात में बड़ा सुधार होगा।

आरओबी और आरयूबी निर्माण कार्य की प्रगति
शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज शहर के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में भी आवश्यकतानुसार आरओबी और आरयूबी का निर्माण अंतिम चरण में है। बेगम बाजार, बमरौली, मनौरी, छिवकी, दीनदयाल उपाध्याय नगर, प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग-फाफामऊ मार्ग पर लगभग 375 करोड़ रुपये की लागत से 7 आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही 3 आरयूबी निर्माण जिनमें प्रयाग यार्ड, झूंसी और अंदावा-कनिहार मार्ग शामिल हैं, लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे हैं।



महाकुंभ में आवागमन को मिलेगा बढ़ावा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ-2025 की तैयारियों के तहत भारतीय रेलवे ने पिछले दो वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज क्षेत्र में 21 आरओबी और आरयूबी का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। महाकुंभ के दौरान रेलवे 13,000 से अधिक रेलगाड़ियों का संचालन करेगा, जिनमें 3,000 स्पेशल ट्रेनें भी शामिल होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए छोटी दूरी की यात्रा के लिए मेमू ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।

रेगुलर गाड़ियों में दोनों तरफ इंजन
महाकुंभ के दौरान समय की बचत और बेहतर संचालन के लिए रेगुलर ट्रेनों में दोनों तरफ इंजन लगाए जाएंगे। इससे ट्रेनों को घुमाने की प्रक्रिया में लगने वाला समय बचेगा। साथ ही रेलवे क्रॉसिंग मुक्त होने से न केवल जाम से राहत मिलेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। बेहतर संरचना से श्रद्धालुओं को सुरक्षित और तेज़ यातायात का लाभ मिलेगा।

यह बोले सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी 
सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, "महाकुंभं से पहले प्रयागराज रेलवे क्रॉसिंग मुक्त हो जाएगा। यह न केवल रेल संचालन को सुगम बनाएगा, बल्कि शहरवासियों को जाम और दुर्घटनाओं से मुक्ति दिलाएगा। महाकुंभ 2025 के साथ प्रयागराज शहर परिवहन और संरचना के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगा। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के लिए यह बदलाव आने वाले वर्षों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। अब तक 40 करोड़ रुपये की लागत से 3 आरयूबी और 375 करोड़ रुपये की लागत से 7 आरओबी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इन प्रयासों से प्रयागराज में कुल 21 आरओबी और आरयूबी होंगे, जो शहर के परिवहन को आधुनिक और सुरक्षित बनाने में मदद करेंगे।

Also Read