सुरक्षित महाकुंभ : मेले में तैनात हुआ मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल, आपदाओं से निपटने में होगा कारगर

UPT | मेले में तैनात हुआ अत्याधुनिक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल

Dec 28, 2024 13:46

महाकुंभ की तैयारियों के बीच एक और महत्वपूर्ण पहल की गई है। अब महाकुंभ के विशाल आयोजन में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए अत्याधुनिक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल को तैनात किया गया है...

Prayagraj News : महाकुंभ की तैयारियों के बीच एक और महत्वपूर्ण पहल की गई है। अब महाकुंभ के विशाल आयोजन में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए अत्याधुनिक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल को तैनात किया गया है। इस व्हीकल में कई आधुनिक उपकरण और सुविधाएं शामिल हैं, जो आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेंगी।

मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल की विशेषताएं
महाकुंभ के नोडल और मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि यह मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। जो प्राकृतिक आपदाओं से लेकर सड़क दुर्घटनाओं तक किसी भी आपदा से निपटने के लिए सक्षम हैं। इसमें 10 से 20 टन क्षमता वाले लिफ्टिंग बैग लगाए गए हैं, जिनकी मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को आसानी से बाहर निकाला जा सकेगा। इसके अलावा व्हीकल में डेढ़ टन तक की भारी वस्तुओं को उठाने और स्थानांतरित करने के लिए विशेष मशीनें फिट की गई हैं। इन मशीनों की मदद से भारी मलबे को काटने और फैलाने के कार्य को अंजाम दिया जा सकेगा।



विक्टिम लोकेशन कैमरा और रेस्क्यू उपकरण
इस व्हीकल में एक विक्टिम लोकेशन कैमरा भी लगा हुआ है, जो मलबे या ध्वस्त संरचनाओं में फंसे लोगों की पहचान करने में मदद करता है। प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस कैमरे की मदद से आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य को काफी सटीक और तेज़ किया जा सकता है। इसके साथ ही व्हीकल में रेस्क्यू टीम के लिए प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स जैसे लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग, रेस्क्यू कांटा और लाइफ बाय जैसी आवश्यक चीजें भी रखी गई हैं। यह व्हीकल अग्नि आपदाओं के दौरान तापमान को मापने के लिए टेंपरेचर मेजरिंग डिवाइस से भी लैस है जो आग की स्थिति का सही अनुमान लगाने में मदद करता है।

कठिन परिस्थितियों में काम करने की क्षमता
महाकुंभ के आयोजन स्थल पर जब भी कोई आपदा घटित होगी यह वाहन इनबिल्ट जनरेटर के जरिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चालू रखेगा। जनरेटर की सुविधा के कारण यह व्हीकल कठिन परिस्थितियों में भी निर्बाध रूप से कार्य कर सकता है। प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस अत्याधुनिक मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल की तैनाती से महाकुंभ के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने में प्रशासन को बड़ी मदद मिलेगी। यह व्हीकल महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम होगा और आपदा प्रबंधन को और भी मजबूत बनाएगा।

Also Read