संगमनगरी को मिलेगा मेट्रो का तोहफा : बमरौली से सिटी लेक तक होगी सुविधा, नए साल में काम शुरू होने की उम्मीद

UPT | मेट्रो

Dec 28, 2024 13:19

प्रयागराज में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है, जिससे शहर के निवासियों का सपना पूरा होने जा रहा है। अब तक नोएडा, लखनऊ और कानपुर में लोग मेट्रो का लाभ उठा रहे हैं...

Prayagraj News : प्रयागराज में जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है, जिससे शहर के निवासियों का सपना पूरा होने जा रहा है। अब तक नोएडा, लखनऊ और कानपुर में लोग मेट्रो का लाभ उठा रहे हैं और अब प्रयागराज भी इस सूची में शामिल होने जा रहा है। संगमनगरी में लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अगले वित्तीय वर्ष में ट्रैक निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इस परियोजना में दो प्रमुख लाइनों का निर्माण होगा, जिनका कुल कॉरिडोर चार किलोमीटर लंबा होगा।

पूर्व सीएम ने दी थी मंजूरी
प्रयागराज में मेट्रो चलाने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है। 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी और फिर 2019 में योगी सरकार ने इसके लिए 175 करोड़ रुपये पास किए थे। लाइट मेट्रो एक हल्का रेल ट्रांजिट सिस्टम है, जो उन शहरों में संचालित किया जाता है, जहां यात्री संख्या अपेक्षाकृत कम होती है। इसका उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक और किफायती यात्रा प्रदान करना है।



इन दो मुख्य रूटों पर होगा संचालन
लाइट मेट्रो का खर्च सामान्य मेट्रो से कम होता है और यह यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की जाती है। इस मेट्रो में तीन कोच होंगे और प्रत्येक कोच की क्षमता लगभग 70-80 यात्रियों की होगी। प्रयागराज में लाइट मेट्रो दो मुख्य रूटों पर चलेगी, जिसमें पहला बमरौली-सिटी लेक और दूसरा शांतिपुरम-छिक्की। दोनों रूटों की कुल लंबाई 44 किलोमीटर होगी, जिससे शहर के यातायात में बड़ी राहत मिलेगी।

शहरवासियों को जाम से मिलेगी राहत
बमरौली-सिटी लेक रूट पर 20 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जबकि शांतिपुरम-छिक्की रूट पर 19 स्टेशन होंगे। इसके निर्माण से शहरवासियों को जाम से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, मेट्रो के किराए के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किराया आगरा मेट्रो के समान हो सकता है।

अगले साल से शुरू हो सकता है काम
प्रयागराज मेट्रो के संचालन से न केवल दफ्तर जाने वाले लोगों को फायदा होगा, बल्कि छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा, मेट्रो स्टेशनों के आसपास के इलाकों में संपत्ति की कीमतें बढ़ सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 तक इस परियोजना के ट्रैक निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है और इसके बाद शहर में मेट्रो सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत एनकाउंटर : खालिस्तानी आतंकी कर रहे थे इस एप का इस्तेमाल, 20 सेकेंड में अपने आप डिलीट हो जाता है डाटा

Also Read