छावनी में तब्दील हुआ आयोग परिसर, आज भीड़ बढ़ने की उम्मीद : प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन के दूसरे दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से की

UPT | आयोग के गेट पर सुबह राष्ट्रगान करते छात्र

Nov 12, 2024 10:17

प्रयागराज में लोक सेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रों का वन डे वन शिफ्ट परीक्षा कराने के लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है। कल सुबह दस बजे से शुरू हुए प्रदर्शन को आज सुबह फिर से राष्ट्रगान गाकर प्रतियोगी छात्रों ने इसकी शुरुआत करी। अनिश्चित कालीन प्रदर्शन पर बैठे आंदोलित छात्रों रात भर ठंड में खुले आसमान के नीचे रात काटी।

Prayagraj News : आज सुबह 6 बजे जब आयोग के गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एक सुर में राष्ट्रगान गाना शुरू किया तो ऐसा लगा जैसे समय उनके इर्द-गिर्द थम गया हो। सड़क से गुजर रहे लोग राष्ट्रगान के सम्मान में अपनी जगह पर ही खड़े हो गए। इसके साथ ही आयोग के गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ आरपीएफ और पुलिस के जवान भी राष्ट्रगान के सम्मान में छात्रों के साथ खड़े नजर आए। यह नजारा देख सड़क से गुजर रहे लोगों ने कहा कि सरकार और आयोग को इन बच्चों की बात सुननी चाहिए। इन छात्रों को रातभर ठंड में खुले आसमान के नीचे सड़कों पर लेटना पड़ा।

खुले आसमान के नीचे काटी रात, डीएम और पुलिस ने की समझाने की कोशिश 
प्रयागराज में लोक सेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रों का वन डे वन शिफ्ट परीक्षा कराने के लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुए प्रदर्शन को मंगलवार सुबह फिर से राष्ट्रगान गाकर प्रतियोगी छात्रों ने इसकी शुरुआत करी। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आंदोलनकारी छात्रों ने पूरी रात ठंड में खुले आसमान के नीचे गुजारी। इस दौरान प्रयागराज डीएम और कमिश्नर ने इन छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे भी सफल नहीं हुए। आंदोलनकारी छात्रों ने साफ कहा कि जब तक आयोग हमारी मांग नहीं मान लेता और एक दिन एक पाली में परीक्षा नहीं कराता, तब तक हम इसी तरह अपना धरना जारी रखेंगे।


राष्ट्रगान के साथ दूसरे दिन के आंदोलन की हुई शुरुआत 
प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन आज आयोग पर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्रों ने इसकी शुरुआत सुबह 6:00 बजे राष्ट्रगान गाकर की। इस दौरान मौके पर मौजूद आरपीएफ और पुलिस के जवान भी राष्ट्रगान का सम्मान करते नजर आए। सुबह 10 बजे शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। रात में भी महिला अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के बाहर डटी रहीं। महिला अभ्यर्थियों का साफ तौर पर कहना है कि हम 2 साल से अपने परिवार से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और जब नौकरी मिलने का समय आया तो आयोग की गलत नीतियों के कारण उसमें भी संशय पैदा हो गया है। हम ऐसा नहीं होने देंगे, जब तक हमारी मांगें नहीं मान ली जातीं हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

छावनी में तब्दील हुआ आयोग, आज भीड़ बढ़ने की संभावना
आयोग कार्यालय के बाहर धरना दे रहे प्रतियोगी छात्रों ने बोतलें पीटकर और नारेबाजी कर रातभर अपना प्रदर्शन जारी रखा। प्रतियोगी छात्र अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए आयोग कार्यालय के बाहर के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है। प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि यूपी पीसीएस 2024 और आरओ एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाएं पहले की तरह एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाएं। उनका कहना है कि अगर परीक्षा 2 दिन कराई गई तो जो नॉर्मलाइजेशन होगा, उससे उन्हें नुकसान होगा, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं। कल देर रात पुलिस प्रशासन और आयोग के अफसरों ने प्रतियोगी छात्रों के बीच जाकर उनसे बातचीत कर उन्हें यह समझाने की कोशिश की गई थी, कि यह बदलाव परीक्षाओं को और पारदर्शी बनाने के लिए किया गया है। हालांकि यह बातचीत पूरी तरह पर बेनतीजा रही। अभ्यर्थी कुछ भी सुनने को कतई तैयार नहीं थे। अभ्यर्थियों के आंदोलन का आज दूसरा दिन है। सुबह से ही आयोग के दफ्तर के बाहर कल की तरह ही फिर से काफी भीड़ जुटने लगी है।उम्मीद जताई जा रही है आज कल से ज्यादा भीड़ होगी।
ये भी पढ़ें : यूपी लोक सेवा आयोग : परीक्षा शेड्यूल के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन, नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध
ये भी पढ़ें : प्रयागराज में UPSC एग्जाम का विरोध : प्रदर्शनकारी छात्रों की हुई पुलिस से झड़प, प्रशासन की स्थिति पर नजर

Also Read