Saharanpur news : सहारनपुर सरसावा चीनी मिल से शीरा चोरी करते पकड़े गए आबकारी उप निरीक्षक समेत चार गिरफ्तार

UPT | सरसावा चीनी मिल में चोरी से शीरा भरते पकड़ा गया टैंकर।

May 12, 2024 14:49

मौके से दो ट्रक शीरे से भरे पकड़े गए हैं। जिनकी कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधन ने मिल के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर शीरा चोरी का राजफाश...

Short Highlights
  • सहारनपुर की सरसावा सहकारी चीनी मिल का मामला 
  • मामले में फंसेगी कई आबकारी सिपाहियों और अफसरों की गर्दन
  • आबकारी उप निरीक्षक अरविंद सिंह और शीरा आफिस बाबू रंगे हाथ पकड़े
Saharanpur : सहारनपुर की सरसावा चीनी मिल में शीरा चोरी करते हुए आबकारी उप निरीक्षक समेत चार लोग पकड़े गए हैं। चारों को गिरफ्तार कर लिया है। चीनी मिल में शीरा चोरी का खेल काफी लंबे समय से चल रहा था। आबकारी उपनिरीक्षण के संरक्षण में ट्रकों में शीरा भरकर अवैध रूप से बाहर बेचा जाता था। मौके से दो ट्रक शीरे से भरे पकड़े गए हैं। जिनकी कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधन ने मिल के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर शीरा चोरी का राजफाश किया है। जिसमें शीरा चोरी करते हुए आबकारी उप निरीक्षक अरविंद सिंह तथा शीरा ऑफिस का बाबू शिवकुमार रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

सहकारी चीनी मिल के केमिस्ट की तहरीर
सहकारी चीनी मिल के केमिस्ट की तहरीर पर पुलिस ने उपनिरीक्षक आबकारी, क्लर्क तथा टैंकरों के दो चालकों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मेरठ में पेश किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी।

चीनी मिल सरसावा में शीरे की चोरी का खुलासा
जानकारी के अनुसार चीनी मिल सरसावा में शीरे की चोरी का खुलासा देर रात हुआ। किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक राजकुमार मित्तल ने अनुसार प्रतिदिन रोजाना दो या तीन टैंकर शीरे की बिक्री होती थी। लेकिन कुछ दिनों से अचानक शीरे की बिक्री में तेजी आई। इसके बाद प्रतिदिन 10 से 12 टैंकर शीरा बिकने लगा। जिस पर उन्होंने अपने स्टाफ को सजगता बरतने के आदेश दिए।

वे चुपचाप जांच करने चले गए
शनिवार को उनके पास शीरा खरीदने वाली एक फर्म के 12 टैंकरों के नंबर उनके ड्राइवरों की सूची आई। जिस पर वे चुपचाप जांच करने चले गए। जांच में उनको शीर संरक्षित क्षेत्र में 14 टैंकर आने की जानकारी मिली। जिसमें से आठ टैंकर शीरा भरकर जा चुके थे। जबकि छह टैंकर मौके पर थे। जिस पर उन्होंने शीरा निगरानी के लिए तैनात आबकारी उप निरीक्षक तथा बाबू से बातचीत की। इस पर दोनों ही कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
प्रथम दृश्ट्या पाया कि स्वीकृत टैंकरों की आड़ में दो टैंकरों में चोरी से शीरा भरकर बाहर भेजना था।

पकड़े गए शीरे की अनुमानित कीमत 6 लाख
प्रधान प्रबंधक ने बताया पकड़े गए शीरे की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए है। पकड़े गए दो टैंकर शीरा मंगाने वाली फर्म के न होकर अलग से बुलाए थे। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि रात में आलाधिकारियों को मामले की सूचना देते हुए पुलिस को भी घटनाक्रम से अवगत कराया।

सरसावा थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने प्रधान प्रबंधक से जानकारी की तथा केमिस्ट राजेंद्र यादव की तहरीर पर शीरे की निगरानी को तैनात आबकारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह तथा चीनी मिल शीरा ऑफिस क्लर्क शिवकुमार एवं टैंकरों के दो चालकों को हिरासत में ले लिया।
 

Also Read