कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी : 2022 के चुनाव उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला

UPT | Anil Kumar

Sep 13, 2024 15:43

महामारी अध्यादेश और आपदा प्रबंधन अधिनियम से संबंधित मुकदमों में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं...

Short Highlights
  • कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
  • अदालत में पेश नहीं होने पर हुई कार्रवाई
  • विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ा है मामला
Muzaffarnagar News :  विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अध्यादेश और आपदा प्रबंधन अधिनियम से संबंधित मुकदमों में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं। इन मामलों में पहले से ही उनकी सभा आयोजित करने के आरोपियों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं। 

यह था मामला
दरअसल, यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब मंत्री अनिल कुमार को अदालत में पेश नहीं होने के चलते यह कार्रवाई की गई है। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने रालोद के टिकट पर पुरकाजी विधानसभा सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ा था। 6 फरवरी 2022 को खामपुर गांव में बिना अनुमति के सभा आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने थाने में अनिल कुमार और उनके सहयोगियों इमरान, गय्यूर, परवेज तथा करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह सभा आचार संहिता और महामारी के नियमों का उल्लंघन करती थी।



इनके खिलाफ भी वारंट जारी
हाल ही में सिविल जज सीनियर डिवीजन विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी देवेंद्र सिंह फौजदार ने अनिल कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। इससे पहले, उनके सहयोगियों इमरान, गय्यूर और परवेज के खिलाफ भी इसी तरह के वारंट जारी किए जा चुके थे। इस पूरे मामले पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने अनभिज्ञता व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद के गुर्गों का आतंक : खुद को माफिया का रिश्तेदार बताकर फौजी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, मुकदमा दर्ज

Also Read