Muzaffarnagar News : पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे 

UPT | पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ीं।

Dec 17, 2024 21:18

राणा स्टील फैक्ट्री में छापे के दौरान जीएसटी टीम पर जानलेवा हमले के आरोपी जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और सद्दाम राणा की...

Muzaffarnagar News : राणा स्टील फैक्ट्री में छापे के दौरान जीएसटी टीम पर जानलेवा हमले के आरोपी जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और सद्दाम राणा की जमानत याचिका एमपी एमएलए कोर्ट ने मंजूर कर ली है।



चेकिंग के दौरान पथराव
अभियोजन के अनुसार, बीते 5 दिसंबर 2024 को जीएसटी की चेकिंग के दौरान पथराव से सरकारी वाहन को हानि पहुंचाने, महिला अधिकारी पर कथित जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी शाहनवाज राना, सद्दाम राना की ज़मानत अर्जी विशेष अदालत MP/MLA  कोर्ट के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने स्वीकर कर ली है ।

यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025 : चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात, डेटा ट्रांसमिशन के लिए बेहद सुरक्षित

मामले में कई खामियां हैं 
न्यायालय ने आदेश दिया कि 1-1 लाख के दो-दो  ज़मानत दाखिल करने पर रिहा किया जाए । इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने अदालत के सामने तर्क रखे और बताया कि पुलिस के दर्ज मामले में कई खामियां हैं और आरोपी ज़मानत के हकदार हैं। अभियोजन पक्ष की ओर से वकील अरुण शर्मा ने ज़मानत का कड़ा विरोध किया। उल्लेखनीय है कि बीते 5 दिसंबर को जीएसटी की टीम ने राना स्टील फैक्ट्री पर छापा मारने के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने जानलेवा हमला करने के आरोप में पूर्व विधायक शाहनवाज राना, सद्दाम राना, पूर्व सांसद कादिर राना की दो बेटियों को गिरफ्तार किया था। बाद में इमरान को अरेस्ट किया था। 

दो महिला आरोपियों की अर्जी पर सुनवाई 19 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा की दो बेटियों सादिया राणा और सारिया राणा को भी गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय ने उन्हें पहले ही अंतरिम जमानत दे दी थी। उनकी रेगुलर जमानत अर्जी पर सुनवाई 19 दिसम्बर को होगी।

 

Also Read