नौकरी मिलते ही बदले पति के तेवर : तीन बच्चों समेत पत्नी को किया बेघर, 1500 रुपये कमाकर घर चलाने पर मजबूर

UPT | चाय की दुकान चलाती हैं रेखा

Dec 18, 2024 19:02

सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने शादी के 12 साल बाद, अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ दिया, जब उसे नौकरी मिल गई...

Saharanpur News : सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने शादी के 12 साल बाद, अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ दिया, जब उसे नौकरी मिल गई। अब उसकी पत्नी रेखा है, अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए चाय की दुकान पर काम कर रही है। यह मामला एसडीएम ज्योति मौर्य से संबंधित विवाद से अलग है, जिसमें पति-पत्नी के बीच के झगड़े के कारण वह चर्चा में आई थीं।

शादी के बाद शुरू किया नशा
दरअसल, रेखा कानपुर की रहने वाली हैं, जिनकी शादी 2012 में सहारनपुर के सचिन से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के पहले साल तक सब कुछ ठीक था, लेकिन फिर सचिन ने नशा करना शुरू कर दिया और घर चलाने के लिए रेखा को बर्तन मांजने का काम करना पड़ा। वह पिछले 10 सालों से लोगों के घरों में काम करके घर चला रही थी। रेखा ने बताया कि उनके ससुर की आईटीसी में नौकरी थी और रिटायरमेंट के बाद सचिन को भी नौकरी मिल गई थी। रेखा को उम्मीद थी कि अब उनका जीवन बेहतर होगा, लेकिन नौकरी मिलने के बाद सचिन ने उन्हें और उनके बच्चों को छोड़ दिया।



चाय की दुकान चला कर उठा रही तीन बच्चों का खर्च
वहीं अब रेखा चाय की दुकान पर काम करती हैं और महीने में मुश्किल से 1500 रुपये कमाती हैं। कई बार तो उन्हें रात भी दुकान पर ही बितानी पड़ती है। रेखा ने महिला थाने में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पति ने उनकी कोई बात नहीं मानी। अब वह तलाक की बात कर रहे हैं, जबकि रेखा अपने बच्चों के साथ खुशहाल जीवन चाहती हैं। वह बताती हैं कि सचिन कभी काम पर जाता था, कभी नहीं और शादी के बाद से ही घर के खर्चे के लिए दूसरों के घरों में काम करती रही हैं।

बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती हैं रेखा
रेखा अपने तीन बच्चों स्पर्श (10 साल), सृष्टि (9 साल) और ऋषभ (5 साल) के साथ किराए के मकान में रहती हैं। वह बताती हैं कि जब सचिन को नौकरी मिली थी, तब उसने कहा था कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन सचिन ने उसे और बच्चों को अकेला छोड़ दिया। रेखा को अब समझ में नहीं आता कि उसका पति ऐसा क्यों कर रहा है और वह इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। 

पति चाहता है तलाक
रेखा अब कोर्ट का सहारा ले रही हैं, लेकिन उनके पति की तरफ से तलाक और 20 लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। वह कहती हैं कि उनका पति अब बच्चों और उनकी जरूरतों को नजरअंदाज कर रहा है। रेखा का कहना है कि वह तलाक नहीं, बल्कि अपने बच्चों और परिवार के साथ एकजुट रहना चाहती हैं। वह अपने बच्चों के लिए हर संभव संघर्ष कर रही हैं, ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके।

ये भी पढ़ें- विधानसभा घेराव में कांग्रेस नेता की मौत : गोरखपुर के प्रभात पांडेय यूथ विंग के प्रदेश महासचिव थे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी बेहोश

Also Read