राकेश टिकैत ने किया यूपी के किसानों से आह्वान : भाजपा सरकार पर लगाया आरोप, बोले- हरियाणा का उधार उतारने का समय आ गया

UPT | राकेश टिकैत ने किया यूपी के किसानों से आह्वान

Aug 17, 2024 22:07

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों से हरियाणा के चुनाव में सक्रिय भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने किसानों को कहा कि वे भाजपा का पलटा लगाकर अपना हिसाब चुकता करें।

Muzaffarnagar News : भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों से हरियाणा के चुनाव में सक्रिय भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने किसानों को कहा कि वे भाजपा का पलटा लगाकर अपना हिसाब चुकता करें, क्योंकि उनकी पार्टी का मानना है कि भाजपा इस बार जम्मू और हरियाणा दोनों जगहों से बाहर होगी। टिकैत ने छह अक्टूबर को लखनऊ में एक पंचायत का आयोजन भी घोषित किया, जिसमें वे सरकारी खाप पंचायतों को तोड़ने और विभिन्न जातिगत किसान संगठनों के गठन पर सरकार की आलोचना करेंगे। टिकैत ने कहा कि हरियाणा में किसानों का उधार चुकता करने का यह सही समय है।

खाप पंचायतों को तोड़ रही सरकार
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि सरकार के इरादे खतरनाक हैं और एक पूर्व-निर्धारित एजेंडा के तहत हिंदू-मुस्लिम माहौल बनाया जा रहा है। टिकैत ने कहा कि सत्ता परिवर्तन बांग्लादेश में हुआ है, लेकिन इसका दर्द भारत में महसूस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चुनौती देते हुए ट्रैक्टर लेकर आंदोलन के लिए तैयार हैं और बॉर्डर पार करवा कर दंगे रोकने का दावा किया। इसके साथ ही, टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार खाप पंचायतों को तोड़कर सरकारी खाप और जातिगत किसान संगठनों को बढ़ावा दे रही है। हरियाणा के किसानों का समर्थन और उनके उधार चुकता करने का समय आ चुका है, उन्होंने कहा कि 750 किसान शहीद हो चुके हैं।



राकेश टिकैत ने जताई चिंता
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों को चेतावनी दी है कि देश में व्यापारी महंगे दामों पर जमीन खरीद रहे हैं, जबकि फसल के दाम लगातार घट रहे हैं। उन्होंने गांवों में प्राइवेट बैंकों की वृद्धि पर भी चिंता जताते हुए कहा कि ये बैंक गांव की महिलाओं को कर्ज दे रहे हैं, लेकिन इस कर्ज से कोई स्थायी समाधान नहीं निकलेगा। टिकैत ने किसानों को सलाह दी कि वे तीज-त्योहार जैसे होली, दीपावली और करवा चौथ को कम खर्चे में मनाएं, क्योंकि बाजार में लूट मची हुई है।

Also Read