भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का ऐलान : दिल्ली-देहरादून इकॉनोमी हाईवे पर कट दिलाओ, वरना रोक दिया जाएगा कार्य

UPT | भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

Aug 24, 2024 21:08

एनएचएआई के अधिकारी किसानों को बहका रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी उन्हीं की बात कर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कट से 50 से अधिक गांव जुड़ेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर कट नहीं मिला तो क्षेत्र का विकास भी नहीं होगा।

Short Highlights
  • लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बारे में भाकियू नेता ने की टिप्पणी
  • दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर राकेश टिकैत ने कहीं ये बात 
  • डीएम से मिलने के बाद बेनतीजा बैठक के बाद किसान नेता के तेवर तल्ख 
Shamli News : शामली में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जनपद के भाजू गांव में दिल्ली-देहरादून इकॉनोमी हाईवे पर कट नहीं मिलने पर निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की चेतावनी एनएचएआई और प्रशासन को दी है। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने दुष्कर्म मामलों पर पर कहा कि इनके फैसले अदालत में जल्द होने चाहिए। 

सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो
शामली जिला में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा दिल्ली-देहरादून इकाॅनाॅमिक हाईवे पर गांव भाजू में कट नहीं मिलने तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि दुष्कर्म के मामले रोकने हैं तो इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो जिससे कि ऐसे मामलों में जल्द फैसला आए। इससे  दुष्कर्म के मामलों में कमी आएगी। 

गांव भाजू में हाईवे पर कट की मांग
आज भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत गांव भाजू में हाईवे पर कट की मांग को लेकर डीएम से मिले थे। इस दौरान किसान और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका। राकेश टिकैत ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि गांव भाजू में दिल्ली-देहरादून इकोनोमी हाईवे पर कट को लेकर बात हुई। एनएचएआई के अधिकारी किसानों को बहका रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी उन्हीं की बात कर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कट से 50 से अधिक गांव जुड़ेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर कट नहीं मिला तो क्षेत्र का विकास भी नहीं होगा।

नंद किशोर गुर्जर सरकार के व्यक्ति हैं
लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के राकेश टिकैत पर रासुका लगाए जाने की मांग के सवाल पर कहा कि नंद किशोर गुर्जर सरकार के व्यक्ति हैं वह कुछ भी कर सकते हैं। आरक्षण के सवाल पर कहा कि ब्राहमण और ठाकुर भी गरीब हैं। आरक्षण तो उनको भी चाहिए। हम चाहते हैं कि देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए।

Also Read