Shamli News : थूक लगाकर मसाज करते वीडियो हुआ वायरल, अब पुलिस ने नाई के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

UPT | थूक लगाकर मसास करते नाई

Jun 08, 2024 12:48

यूपी के शामली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक नाई मसाज करते हुए युवक के चेहरे पर थूक का इस्तेमाल कर रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया...

Shamli News : यूपी के शामली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक नाई मसाज करते हुए युवक के चेहरे पर थूक का इस्तेमाल कर रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और इस मामले की जांच शुरू कर दी।

बता दें कि शामली के कस्बा थानाभवन में मसाज करते समय नाई द्वारा थूक लगाया जा रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस तत्काल कार्रवाई में आ गई है और मामले की गहरी जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो में दिखाई जा रही घटना में एक युवक के चेहरे पर मसाज करते हुए नाई का थूक लगाते हुए दिखाया जा रहा है।

अमजद के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
इस घटना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाई की पहचान करने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। बता दें कि आरोपी का नाम अमजद बताया जा रहा हैं। जिसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की। थानाभवन के सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने इस घटना के बारे में जानकारी दी और बताया कि वीडियो में नाई का गलत काम दिखाया गया है। आरोपी नाई की पहचान के बाद, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read