शामली पुलिस अधीक्षक का बड़ा एक्शन :  डायल 112 के दफ्तर में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

UPT | शराब पार्टी करते पुलिसकर्मी

Jul 17, 2024 23:30

उत्तर प्रदेश के शामली में डायल 112 के कार्यालय में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पार्टी किए जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया...

Shamli News : उत्तर प्रदेश के शामली में डायल 112 के कार्यालय में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पार्टी किए जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। कुछ  पुलिसकर्मियों ने कार्यालय को ही शराब का अड्डा बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
बुधवार को सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों का शराब पार्टी करते हुए वीडिया वायरल हो गया है। वीडियों में तीन पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पार्टी करते हुए दिख रहे है। वहीं यह वीडियो डायल 112 कार्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने इसका संज्ञान लेते हुए निरीक्षक और दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित कर दिया है। वहीं इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सौंप दी गई है।

डायल 112 के कार्यालय बताया जा रहा वीडियो
यह वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी वर्दी में और एक पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में बैठे हुए दिखाई दे रहा हैं। वीडियों में दिख रहा है कि मेज पर बोतल व कुछ खाने का सामान भी रखा हुआ है। यह वायरल वीडियो डायल 112 के कार्यालय में पुलिसकर्मियों का बताया जा रहा है।

तीन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के अनुसार, वायरल वीडियो की जांच कराई गई है। यह वीडियो पुराना पाया गया है। इस प्रकरण में डायल 112 के निरीक्षक संजीव कुमार, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार और मुख्य आरक्षी अश्वनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सौंपी दी गई है।

Also Read