94 लाउडस्पीकर और 17 डीजे जब्त : अनाधिकृत रूप से बज रहे संगीत उपकरणों पर वाराणसी पुलिस की कड़ी कार्रवाई 

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर।

Dec 09, 2024 14:27

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अनाधिकृत लाउडस्पीकर और डीजे के खिलाफ अभियान चलाते हुए 94 लाउडस्पीकर और 17 डीजे जब्त किए। पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए थे कि मानक से अधिक आवाज में बजने वाले और समय सीमा का उल्लंघन करने वाले उपकरणों पर सख्त कार्रवाई हो।

Varaanasi News : वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अनाधिकृत रूप से बज रहे लाउडस्पीकर और डीजे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान 94 लाउडस्पीकर और 17 डीजे जब्त किए गए, जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पिछले दिनों निर्देश दिए थे कि मानक से अधिक आवाज में बजने वाले या निर्धारित समय के बाद इस्तेमाल हो रहे उपकरणों पर सख्त कार्रवाई की जाए।



कानफोड़ू आवाज और रात में शोर-शराबे के कारण उठाया कदम 
अभियान का उद्देश्य धर्मस्थलों और गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानकों का पालन सुनिश्चित करना था। कानफोड़ू आवाज और रात में शोर-शराबे के कारण वृद्ध, रोगी और छात्रों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।

अभियान के तहत शहरभर में छापेमारी की गई 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत शहरभर में छापेमारी की गई। कई जगहों पर नियमों का उल्लंघन करते हुए लाउडस्पीकर और डीजे चलाए जा रहे थे। इन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। देर रात तक लाउडस्पीकर और डीजे के शोर से परेशान नागरिकों की शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का फैसला किया है। अभियान के दौरान कई जगहों पर लोग पुलिस की इस पहल की सराहना करते नजर आए। वहीं, दूसरी ओर लाउडस्पीकर और डीजे संचालकों में खलबली मच गई। 

नियमों का पालन करना अनिवार्य 
पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन करना अनिवार्य है। निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से यह संदेश दिया गया है कि शहर में शोर-शराबे पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

ये भी पढ़े : नोएडा के हवाई अड्डे पर आज पहली बार उतरेगा विमान : दिल्ली से उड़ान भरेगी खास फ्लाइट, जेवर एयरपोर्ट पर ऐसे होगा स्वागत

Also Read