बड़ी खबर : वाराणसी में तीन अंतराज्यीय दलाल गिरफ्तार, 1 लाख 72 हजार के तत्काल टिकट बरामद

UPT | रेलवे पुलिस की गिरफ्त में टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलाल।

Jun 07, 2024 14:12

बनारस स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार व रेलवे क्राइम टीम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार की टीम ने तीन अंतराज्यीय टिकट दलालों को वसुंधरा नगर कॉलोनी के पास एक चाय की दुकान...

Varanasi News : बनारस स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार व रेलवे क्राइम टीम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार की टीम ने तीन अंतराज्यीय टिकट दलालों को वसुंधरा नगर कॉलोनी के पास एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 1 लाख 72 हजार के तत्काल टिकट बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में वैभव मिश्रा, निशांत श्रीवास्तव और राकेश सोनकर शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला
रेलवे क्राइम टीम के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग रेलवे टिकट की कालाबाजारी करके उसे ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं। शुक्रवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली की टिकट की कालाबाजारी करने वाले लहरतारा क्षेत्र के वसुंधरा कॉलोनी के समीप मौजूद है। इस पर बनारस स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर परमेश्वर कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार पांडे, कांस्टेबल विकास कुमार यादव, रेलवे क्राइम टीम के सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र यादव, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव के साथ वसुंधरा गेट नंबर 3 के सामने एक चाय की दुकान पर छापेमारी की। वहां पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से लगभग 1 लाख 72 हजार के तत्काल टिकट बरामद किए गए हैं।

यहां से मंगाते थे टिकट
पूछताछ में आरोपियों ने बताया किया दिल्ली, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद से टिकट बसों से मंगवाते थे। कंडक्टर बनारस में आकर डिलेवर करता था। बसों के कंडक्टर से टिकट लेकर यात्रियों को अतिरिक्त पैसे लेकर उपलब्ध करवाते थे। रेलवे पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Also Read