Chandauli News : पांच कंट्री मेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, असलहे बेचकर करते थे मोटी कमाई

UPT | गिरफ्तार तस्कर को मीडिया से रूबरू कराते एएसपी

Jul 03, 2024 19:41

सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है...

Chandauli News : सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच अवैध पिस्टल व पांच कारतूस बरामद हुए हैं। उसे जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास से  गिरफ्तार किया गया। तस्कर असलहों की खेप को मध्य प्रदेश से वाराणसी ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।इससे पहले भी वह कई बार तस्करी की घटना को अंजाम दे चुका है।

5 पिस्टल और 5 जिन्दा कारतूस बरामद
गौरतलब है कि चंदौली पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास में एक व्यक्ति एक काले पिट्ठू बैग के साथ खड़ा है, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है‌। सूचना पर इंस्पेक्टर गगनराज सिंह व हरिनारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट मय हमराह द्वारा जगदीशसराय ओवर ब्रिज की ओर आगे बढ़े। संदिग्थ व्यक्ति  पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच वहां मौजूद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान राजू यादव निवासी गाजीपुर के रूप में हुई। जिसके कब्जे से 5 पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

तमंचा बेचने के फिराक में था अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके कब्जे से बरामद पिस्टल खंडवा,मध्य प्रदेश से कम मूल्य पर खरीद कर वाराणसी, चंदौली व आसपास के जनपदों में अधिक मूल्य पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जाता है। आज भी चंदौली में किसी व्यक्ति को तमंचा बेचने के लिए इंतजार ही कर रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. जिसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जिला चंदौली पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also Read