गाजीपुर में स्कूल की लापरवाही : पांच वर्षीय बच्ची की करंट से मौत, छह शिक्षक निलंबित

UPT | रागिनी

Jul 07, 2024 18:45

गाजीपुर जिले के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र में स्थित उजराडीह कंपोजिट विद्यालय में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मंगलवार दोपहर को एडमिशन के लिए आई पांच वर्षीय रागिनी नामक बच्ची की करंट लगने से मृत्यु हो गई।

Ghazipur News : गाजीपुर जिले के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र में स्थित उजराडीह कंपोजिट विद्यालय में एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मंगलवार दोपहर को एडमिशन के लिए आई पांच वर्षीय रागिनी नामक बच्ची की करंट लगने से मृत्यु हो गई। यह घटना विद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करती है।

स्कूल की लापरवाही से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
घटना के अनुसार, रागिनी अपने परिवार के साथ विद्यालय में प्रवेश के लिए आई थी। प्यास लगने पर वह हैंड पंप से पानी पीने गई, जहां करंट प्रवाहित होने के कारण वह इसकी चपेट में आ गई। हैंड पंप को छूते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ी। विद्यालय के शिक्षकों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



छह शिक्षक निलंबित
इस घटना ने शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। शुरुआत में विद्यालय के अध्यापकों ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हेमंत राव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छह शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए शिक्षकों में प्रधानाध्यापक शेषनाथ सिंह, सहायक अध्यापक विनोद सिंह, शैलेंद्र राम, सुधीर कुमार सिंह, शिक्षा मित्र शिव शंकर राय, और शीला कुशवाहा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, बीएसए ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

नहीं हुई कोई औपचारिक शिकायत दर्ज
स्थानीय पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है और कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, बीएसए का कहना है कि शिक्षकों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्यंभावी है। रागिनी, जो अपने तीन भाइयों में अकेली बहन थी, के परिवार के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है। उसके पिता, जो घर पर रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे, अब इस त्रासदी से जूझ रहे हैं।

Also Read