काशी में बनेंगे 11 फाइव स्टार होटल : अब पर्यटकों को ठहरने में होगी आसानी, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

UPT | काशी में बनेंगे 11 फाइव स्टार होटल

Jul 05, 2024 21:20

काशी, जो अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्व प्रसिद्ध है, अब अपने पर्यटन ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है...

Varanasi News : काशी जो अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्व प्रसिद्ध है, अब अपने पर्यटन ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। काशी भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को अब ठहरने के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। पर्यटकों की समस्या को देखते हुए 800 करोड़ की लागत से 11 फाइव स्टार होटल खोलने की तैयारी है। यह कदम शहर में बढ़ते पर्यटक आगमन और उनकी आवास संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

चार होटलों का निर्माण
जानकारी के मुताबिक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में एमओयू के मुताबिक 449 करोड़ के निवेश से चार होटलों का निर्माण शुरू करा दिया गया है। यह कदम एक बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसके तहत पर्यटन विभाग ने 800 करोड़ रुपये की लागत से कुल 11 फाइव स्टार होटलों के निर्माण की रूपरेखा तैयार की है। वर्तमान में, शहर में पर्यटकों की इतनी अधिक संख्या है कि अक्सर होटलों में कमरे उपलब्ध नहीं होते। यह समस्या विशेष रूप से सावन और देव दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान और भी गंभीर हो जाती है, जब आवास की मांग अपने चरम पर होती है।



पर्यटकों की संख्या बढ़ी
दरअसल, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद, काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी में मजबूती ने धार्मिक पर्यटकों के लिए यातायात को आसान बना दिया है। वाराणसी में पिछले वर्ष 2023 के प्रथम छमाही (जनवरी-जून) के मुकाबले 2024 के प्रथम छमाही में पर्यटकों की संख्या और बाबा विश्वनाथ धाम की आमदनी दोनों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। इस अवधि में 2023 के समयानुपात में, 2024 में धाम की आमदनी में 24.66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि श्रद्धालुओं की संख्या में 45.76 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
 
यह भी पढ़ें- काशी में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या : लोकार्पण के बाद पर्यटकों के लिए आसानी, करोड़ों की हुई आमदनी

करोड़ों की हुई आमदनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में योगी सरकार के लोकार्पण से काशी में तीर्थाटन करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 (जनवरी से जून) तक 22,97,91,137 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे, जबकि 2024 में इसी समयावधि में 33,49,49,333 श्रद्धालुओं ने उनके दरबार में हाजिरी लगाई है। इसमें पिछले वर्ष से 1 करोड़ 5 लाख 15 हजार 796 (1,05,15,796) अधिक श्रद्धालु शामिल हैं। वहीं, धाम के पास 2023 के पहले छमाही में 38,29,77,214 रुपये की आमदनी थी, जबकि 2024 की प्रथम छमाही में यह 47,74,13,890 रुपये हो गई है। इसमें 9 करोड़ 44 लाख 36 हजार 676 (9,44,36,676) रुपये की अधिक आमदनी हुई है।

Also Read