Ghazipur News : कृष्णानंद राय हत्याकांड का वांछित भगोड़ा गिरफ्तार, मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया

UPT | कृष्णानंद राय हत्याकांड में वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jul 07, 2024 10:57

पुलिस ने मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी के घर पर छापेमारी कर कृष्णानंद राय हत्याकांड में वांछित फरार शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। वांछित अपराधी शाहिद का मंसूर अंसारी के घर आना जाना था और मंसूर ...

Ghazipur News : उसरी चट्टी स्थित कृष्णानंद राय हत्याकांड में फरार चल रहे शाहिद को पुलिस ने मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी के घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक जांच में यह बात सामने आई है कि मंसूर अंसारी ने आरोपी को अपने घर में शरण दी थी। वांछित अपराधी शाहिद का मंसूर अंसारी के घर आना जाना था और मंसूर उसके रहने एवं आने जाने के लिए गाड़ी की भी व्यवस्था किया करता था। जनपद की पुलिस को इस अभियुक्त की काफी दिनों से तलाश थी। लेकिन जनपद की पुलिस ने देर रात मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी के मोहम्मदाबाद स्थित घर पर छापा मारा। यहां से शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है।

अपने घर में शरण दिया करता था 
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ धारा 82 के तहत एनबीडब्लू की कार्रवाई के साथ ही वांछित भी है। आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहिद मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर के घर में शरण लिए हुए है। इस पर पुलिस ने टीम बनाकर मंसूर के घर पर दबिश दी। यहां मंसूर नहीं मिला। लेकिन घर की तलाशी लेने पर शाहिद मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कई दिनों से थी आरोपी की तलाश 
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आरोपी का नाम उसरी चट्टी हत्याकांड में आया हुआ था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है और पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी शाहिद वांछित है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मंसूर अंसारी उसे अपने घर में रखता था और उसकी सुख सुविधा का भी ध्यान रखता था। अब पुलिस को मंसूर अंसारी की तलाश है।

Also Read