New year 2024 : वाराणसी में जश्न मनाने की कर रहें हैं तैयारी, देख लें ट्रैफिक की गाइडलाइंस सारी

Uttar Pradesh Times | Symbolic Image

Dec 31, 2023 12:18

घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रविवार दोपहर से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। पुलिस द्वारा आदेश भी जारी किए गए है कि डायवर्जन देख कर ही घर से निकले...

Varanasi News : हर कोई नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन - पूजन के साथ करना चाहता है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भीड़ के चलते झांकी दर्शन की व्यवस्था कर दी गई है। घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रविवार दोपहर से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। पुलिस द्वारा आदेश भी जारी किए गए है कि डायवर्जन देख कर ही घर से निकले। गोदौलिया से चौक, मैदागिन, बांसफाटक, केसीएम सिनेमा हॉल, गिरजाघर, लक्सा, मदनपुरा, बंगाली टोला मार्ग नो व्हीकल जोन बनाया गया है। 

कहां कहां होगा रूट डायवर्जन
एडीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि हजारों की संख्या में बाहर से गाड़िया आती है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सोनारपुरा से गोदौलिया तक कोई भी तीन पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। गुरुबाग से लक्सा की ओर कोई भी चार पहिया वाहन नहीं जाएगा। गिरजाघर से गोदौलिया कोई तीन पहिया, चार पहिया वाहन नहीं जाएगा। मैदागिन से गोदौलिया की ओर चार पहिया, ई रिक्सा नहीं जाएगा। 

यहां वाहनों की पार्किंग होगी
कीनाराम से लेकर रवींद्रपूरी के बीच वाहनों की पार्किंग होगी। टाउनहॉल, क्वींस कॉलेज, बेनियाबाग, मछोदरी पार्क, सामने घाट, एंग्लो बंगाली स्कूल पास, मजदा सिनेमा, सर्व सेवा संघ मैदान में गाड़िया खड़ी होंगी। अस्सी से रविदास घाट की ओर, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट की ओर, लक्सा तिराहे से कोई भी वाहन आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
 

Also Read