पूर्वांचल के मरीजों के लिए राहत की खबर : IMS, BHU को मिली एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाएं, एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

UPT | एमओयू हस्ताक्षर के दाैरान माैजूद लोग

Nov 22, 2024 19:13

आईएमएस बीएचयू को अब एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने जा रहा है। नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं...

Varanasi News : आईएमएस बीएचयू को अब एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने जा रहा है। नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस एमओयू के तहत पूर्वांचल क्षेत्र के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे न केवल बीएचयू में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर सुधरेगा, बल्कि स्थानीय और आस-पास के राज्यों के मरीजों के लिए भी राहत भी मिलेगी। 

मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
नई दिल्ली में एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर के प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह ने कहा कि इस पहल से न केवल यूपी के अन्य जिलों के मरीजों को बल्कि बिहार और झारखंड जैसे पड़ोसी राज्यों के मरीजों को भी बड़ी संख्या में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया। आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाओं का यह नया एमओयू पूर्वांचल के स्वास्थ्य ढांचे में एक सकारात्मक बदलाव लाने का वादा करता है जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। 



चिकित्सकों ने जताई खुशी
आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाएं मिलने की इस सूचना पर हृदय रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओमशंकर ने इसे जनता के स्वास्थ्य अधिकारों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य सेवाओं की लड़ाई का परिणाम है। 2013 में आईएमएस बीएचयू में एम्स के लिए भूख हड़ताल करने वाले डॉ. ओमशंकर ने कहा कि जनता का स्वास्थ्य एक मूल अधिकार है। इसी तरह ईएनटी विभाग के प्रोफेसर विशंभर सिंह ने भी इस अवसर पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे मरीजों की सुविधाओं में सुधार होगा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। 

Also Read