मुलायम सिंह यादव की जयंती पर अफजाल अंसारी का बयान : हिंदू जागरण यात्रा पर बोले- बाबा बागेश्वर के बारे में शंकराचार्य से लें जानकारी

UPT | अफजाल अंसारी

Nov 22, 2024 16:57

गाजीपुर में मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान बाबा बागेश्वर के हिंदू जागरण यात्रा को लेकर अफजाल अंसारी ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया...

Ghazipur News : समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की आज (22 नवंबर) को जयंती है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के समर्थकों द्वारा पूरे प्रदेश में उनके योगदान को याद करते हुए उनकी जयंती मनाई जा रही है। गाजीपुर में भी मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी शामिल हुए। इस दौरान बाबा बागेश्वर के हिंदू जागरण यात्रा को लेकर अफजाल अंसारी ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया।

महिलाओं को नहीं मिल रहा सम्मान : अफजाल अंसारी
अफजाल अंसारी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह कहा कि यादव ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया था। हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आज के समाजवादी नेता और मुसलमान महिलाओं को सम्मान नहीं दे रहे हैं। उनका कहना था कि यादव और मुसलमानों के गांवों में होने वाली बैठकों में महिलाओं की कोई सक्रिय भागीदारी नहीं होती है।



हिंदू जागरण यात्रा पर टिप्पणी
अफजाल अंसारी ने बाबा बागेश्वर द्वारा शुरू की गई हिंदू जागरण यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह इस बारे में एक सलाह दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "आप चारों पीठों पर जाइए और वहां के किसी भी शंकराचार्य से मिलिए। वह बाबा बागेश्वर के बारे में आपको सही जानकारी देंगे।"

21 नवंबर से शुरू की हिंदू जागरण यात्रा
बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 21 नवंबर से हिंदू जागरण यात्रा की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य हिंदू समुदाय को एकजुट करना है। यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा धाम तक जाएगी और इसकी कुल दूरी 160 किलोमीटर है। इस यात्रा का नाम "सनातन हिंदू एकता पदयात्रा" रखा गया है। 

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया यात्रा का उद्देश्य
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 29 नवंबर को दोपहर 2 बजे एक नया इतिहास रचा जाएगा। इस दिन लाखों हिंदू एकजुट होकर संकल्प लेंगे। उनका कहना था कि जो भी व्यक्ति हिंदुत्व के प्रति समर्पित है, जो जात-पात से ऊपर उठकर हिंदू समाज के कल्याण के लिए सोचता है, उसे अपने गांव-गांव में हिंदुत्व का संकल्प लेना होगा।

Also Read