बच्चों से बातचीत कर मिड-डे मील की ली जानकारी : डीएम ने कम्पोजिट विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

UPT | कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण करते डीएम।

Nov 22, 2024 20:16

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कम्पोजिट विद्यालय पंचहटिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर दोपहर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली और अधिकारियों को पौष्टिक भोजन व स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Jaunpur News : जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जिले के कम्पोजिट विद्यालय पंचहटिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनके द्वारा खाने जाने वाले दोपहर भोजन के बारे में जानकारी ली। डॉ. दिनेश चंद्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को पौष्टिक और स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराया जाए और विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।



विद्यालय की सफाई और पौष्टिक भोजन पर विशेष ध्यान देने को कहा 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में सफाई की स्थिति का जायजा लिया और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे विद्यालय के परिसर को स्वच्छ रखें। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि बच्चों को पौष्टिक भोजन मिले, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत बेहतर हो सके।

नैट परीक्षा के लिए उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश
इसके अलावा, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने नैट परीक्षा की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से कराया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और बच्चों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने की अपील
जिलाधिकारी ने आगामी 23 और 24 नवंबर को आयोग द्वारा निर्धारित विशेष अभियान की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि इस तिथि पर सभी बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) अपने-अपने मतदेय स्थलों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे। बी.एल.ओ. को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक नए मतदाताओं का वोटर कार्ड बनवाएं।

इसके साथ ही, उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे इन विशेष तिथियों के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लें। विशेष रूप से महिलाओं से अपील की गई है जो 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं। इसके अलावा, जिन महिलाओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे भी अपना नाम दर्ज करवा सकती हैं। 

Also Read