Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

UPT | नगर आयुक्त अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए

Nov 22, 2024 21:10

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Varanasi News : नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने और स्वच्छता के मानकों को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगर आयुक्त ने सफाई के कार्यों को तेज करने और समग्र सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई निर्देश जारी किए।

घर-घर से कूड़े के निस्तारण पर जोर
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने निर्देश दिया कि शहर के हर घर से निकलने वाले कूड़े का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सफाई कर्मचारियों को निर्धारित समय पर नियमित रूप से तैनात करने की बात कही गई। उन्होंने मंदिर क्षेत्र के मोहल्लों में तीन पालियों में सफाई कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए, जिनकी ड्यूटी 8-8 घंटे की होगी। इन सफाई कर्मचारियों को पूरे क्षेत्र में नियमित गश्त करने और जहां कहीं भी कूड़ा दिखे, उसे तुरंत साफ करने के आदेश दिए गए हैं।

व्यवसायिक क्षेत्रों में सफाई की सख्त निगरानी
नगर आयुक्त ने शहर के सभी व्यवसायिक क्षेत्रों में दो-दो डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, इन डस्टबिनों से कूड़े का निस्तारण नियमित रूप से करने और उनकी धुलाई सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए। उन्होंने यह भी कहा कि जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहे हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए और उनकी जगह स्थायी कर्मचारियों को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त किया जाए।

जल निकासी और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान
मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया कि शहर के चिन्हित 56 नालों पर जाली लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में संचालित तीन एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) केंद्रों को सुव्यवस्थित ढंग से चलाया जाए। उन्होंने होप संस्था द्वारा बेकार कपड़ों से बनाए जा रहे झोलों के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया, ताकि प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाई जा सके।



सफाई कर्मचारियों और रैग पिकर्स के लिए योजनाएं
सफाई कर्मचारियों के लिए, नगर आयुक्त ने सरकारी योजनाओं के लाभ से उन्हें जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही, शहर में रैग पिकर्स का डाटा तैयार करने और उन्हें पहचान पत्र प्रदान करने के आदेश भी दिए गए। नगर निगम के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि सभी सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छ सर्वेक्षण के टूलकिट के मानकों का पालन किया जाए।

जनजागरूकता अभियान पर भी जोर
नगर आयुक्त ने शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वार्डवार अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, महाप्रबंधक जलकल को सभी सार्वजनिक मूत्रालयों में सफाई हेतु पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने और मुख्य अभियंता को शौचालयों को सीवर से जोड़ने और शोकपिट बनाने के निर्देश दिए।

Also Read