Ghazipur News : छठ पूजा की तैयारी का देखने गहमर पहुंचे सीओ, दुर्व्यवस्था देख लगाई फटकार...

UPT | ग्राम प्रधान और थानाध्यक्ष को निर्देश देते सीओ।

Nov 07, 2024 14:44

जमानिया के क्षेत्राधिकारी (CO) कृष्ण कुमार तिवारी ने छठ पूजा की अंतिम तैयारी और सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण करने विभिन्न घाटों के साथ गहमर गांव के गंगा घाट भी पहुंचे। वहां उन्होंने गंगा घाट पर पानी में बने कमजोर...

Ghazipur News : जमानिया के क्षेत्राधिकारी (CO) कृष्ण कुमार तिवारी ने छठ पूजा की अंतिम तैयारी और सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण करने विभिन्न घाटों के साथ गहमर गांव के गंगा घाट भी पहुंचे। वहां उन्होंने गंगा घाट पर पानी में बने कमजोर बैरिकेडिंग को देखकर गहमर थानाध्यक्ष सहित मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ग्राम प्रधान बाला सिंह बलवंत को तत्काल मोटी रस्सी लेकर किनारे से दो मीटर अंदर तक बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। 

क्यों नहीं आई एनडीआरएफ की टीम
सीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि एनडीआरएफ की टीम और नौका अभी तक पहुंच जानी चाहिए थी। लेकिन, अभी तक मौके पर नहीं आई है। एडीओ पंचायत को भी उन्होंने कहा कि यह काम सुबह के 10:00 बजे तक हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक यह व्यवस्था अपूर्ण है। सीओ के एक्टिव मोड में आने से वहां मौजूद सभी अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में लग गए। सीओ जमानिया ने कहा कि दुर्घटना का इंतजार नहीं करना चाहिए। तत्काल प्रभाव से सारे आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्था कराई जाए। 

सामने ठीक कराई व्यवस्था
उन्होंने कहा कि मैं यहां तब तक रहूंगा, जब तक व्यवस्था पूर्ण रूप से संतोषजनक नहीं हो जाता है। काफी देर तक गहमर के गंगा घाट पर जमानिया के क्षेत्राधिकार मौजूद रहे। उन्होंने अपने सामने ही सारी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करके अन्य घाटों का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए।

Also Read