जिला पंचायत की सामान्य बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सभागार में सभी सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
Mar 06, 2024 16:54
जिला पंचायत की सामान्य बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सभागार में सभी सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
Ghazipur News : जिला पंचायत की सामान्य बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सभागार में हुई। इसमें 19 दिसंबर के बैठक में कार्यवाही की पुष्टि सर्वसम्मति से की गयी। जनपद के विकास कार्यों की चर्चा के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगामी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थिति के लिए निर्देशित किया। सदस्यगण से अभद्र व्यवहार करने के कारण अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जमानियां के विरुद्ध सदन द्वारा निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया।
इन प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया
जिला योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जिला योजना के सदस्य से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत की वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवां वित्त आयोग के टाइड और अनटाइड अनुदानों के सापेक्ष कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। विभिन्न विकास खण्डों से प्राप्त मनरेगा योजनान्तर्गत कार्ययोजनाओं का अनुमोदन किया गया।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कुल 61 नवीन सड़कों का लोकार्पण किया तथा 39 सड़कों का शिलान्यास किया । बैठक में जंगीपुर विधायक वीरेन्द्र यादव,सदर विधायक जै किशन साहू, ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, सदस्य फेकू यादव,रामसागर यादव, खेदन यादव,नरेन्द्र राव, नरेन्द्र यादव,आकाश यादव, बसन्त यादव,पांचू यादव, शशि प्रकाश सिंह,अजय राम, विद्या देवी सोनकर, रुखशाना, रेखा भट्ट एवं निशा यादव आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।