डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का हुआ शुभारंभ : सीपीसी-ए ने टॉस जीतकर की गेंदबाजी, 32 ओवर में ही जीत लिया मुकाबला

UPT | मुख्य अतिथि को सम्मानित करते अध्यक्ष

Nov 09, 2024 18:48

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर स्थित जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ।

Ghazipur News : गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर स्थित जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि, जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा के कर-कमलों द्वारा हवा में गुब्बारा उड़ाकर और फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य और गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, क्रिकेट परफॉर्मेंस सेंटर के अध्यक्ष और जीडीसीए सदस्य वैभव सिंह, तथा स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. विजय कुमार राय ने उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

क्रिकेट बैट भेंट किया
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही पुलिस लाइन्स स्थित मैदान को और बेहतर बनाया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष शाश्वत सिंह और वैभव सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह स्वरूप क्रिकेट बैट भेंट किया। मैच से पहले आज के दोनों अंपायर संतोष पाठक और सुंदरम दुबे ने संजय राय और रंजन सिंह के साथ पिच का निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी-सदर सुधाकर पांडेय और थानाध्यक्ष थाना-कोतवाली भी उपस्थित रहे।

सीपीसी-ए ने जीता टॉस
पहला मैच सीपीसी-ए और ए.पी.आर.सी.-रेड के बीच खेला गया। सीपीसी-ए ने टॉस जीतकर ए.पी.आर.सी.-रेड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। ए.पी.आर.सी.-रेड की टीम ने कप्तान आदित्य भूषण के 92 गेंदों पर 76 रन और दिव्यांश कुशवाहा के 49 गेंदों पर 44 रन की बदौलत 35 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। सीपीसी-ए के महतिम यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट, शुभम बिंद्रा ने 2 और किशन सिंह, केडी और अश्वनी राय ने 1-1 विकेट लिया।

32वें ओवर में जीता मैच
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपीसी-ए की टीम ने 32वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सीपीसी-ए की ओर से प्रीत राय ने 68 गेंदों पर 79 रन और अभिनव कुमार ने 34 रन बनाए। ए.पी.आर.सी.-रेड के प्रखर उपाध्याय ने 2, जबकि कप्तान आदित्य भूषण और दिव्यांशु राय ने 1-1 विकेट लिया। आज के मैच में संतोष पाठक और सुंदरम दुबे ने अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि सिद्धार्थ, युष और कुशाग्र ने स्कोरर के रूप में कार्य किया। सीपीसी-ए के महतिम यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

खिलाड़ियों को मिल रहे अवसर
मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों के विकास के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला निरंतर प्रयासरत हैं, ताकि कोई भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी वंचित न रहे। अगर किसी कारणवश कोई खिलाड़ी ट्रायल में भाग नहीं ले सका तो उसे सीधे कमला क्लब में अवसर दिया जाएगा। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने कहा कि गाजीपुर जनपद और मंडल में क्रिकेट के विकास के लिए इस तरह के टूर्नामेंटों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है, जिससे खिलाड़ियों को नए अवसर मिलते हैं और उनके खेल कौशल में निखार आता है।

कुल 13 टीमें लेंगी भाग
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. उमेश चंद्र राय ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट में कुल 13 टीमें भाग ले रही हैं। मैचों के लिए जीडीसीए के तीनों पिच पूरी तरह से तैयार हैं। कल का मैच सीपीसी-ए और माँ भगवती मेडिकल क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। आज के उद्घाटन समारोह का संचालन संजय राय ने किया, और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन रंजन सिंह ने किया।

Also Read