जिलाधिकारी ने छठ व्रति महिलाओं से अपील की कि वे शांति और संयम से अपनी पूजा संपन्न करें और नदी में न जाएं, साथ ही संबंधित अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा और सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया...
Nov 07, 2024 22:11
जिलाधिकारी ने छठ व्रति महिलाओं से अपील की कि वे शांति और संयम से अपनी पूजा संपन्न करें और नदी में न जाएं, साथ ही संबंधित अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा और सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया...
Ghazipur News : छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के मौके पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने नाव से गाज़ीपुर जिले के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चीतनाथ घाट, ददरी घाट, कलेक्ट्रेट घाट सहित अन्य छोटे-बड़े घाटों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने छठ व्रति महिलाओं से अपील की कि वे शांति और संयम से अपनी पूजा संपन्न करें और नदी में न जाएं, साथ ही संबंधित अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा और सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया।
बैरिकेटिंग और विद्युत व्यवस्था का आदेश
नदी में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने घाटों पर बैरिकेटिंग व्यवस्था, विद्युत और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही गोताखोरों की टीम को तैनात कर नावों के माध्यम से घाटों का लगातार निरीक्षण करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतें और सुनिश्चित करें कि कोई अप्रिय घटना न हो।
श्रद्धालुओं से की अपील
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने अपने पुलिस बल को सुरक्षा कड़ी करने और नियमित गश्त जारी रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अत्यधिक पानी में न जाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, एसपी सिटी, तहसीलदार सदर और क्षेत्राधिकारी सदर समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Gorakhpur News : छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया