रामोत्सव-2024 : रामधुन में मगन रहा गाजीपुर, मंदिरों पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

Uttar Pradesh Times | जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Jan 22, 2024 20:22

देवकली ब्लॉक अंतर्गत धरी कला गांव के अमृत सरोवर तट पर भगवान श्रीराम और माता जानकी सहित राम दरबार मंदिर का भूमि पूजन शिलान्यास एवं ध्वजा स्थापित किया गया।

Ghazipur News (विद्या सागर उपाध्याय) : भगवान श्रीराम के विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जनपद में रामायण, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन जगह- जगह हुआ। गाजीपुर सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सकरताली में महिलाओं द्वारा अति प्राचीन महादेव एवं हनुमान मंदिर पर भजन-कीर्तन किया गया। इस दौरान प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया।

भूमि पूजन के साथ ध्वज स्थापना
देवकली ब्लॉक अंतर्गत धरी कला गांव के अमृत सरोवर तट पर भगवान श्रीराम और माता जानकी सहित राम दरबार मंदिर का भूमि पूजन शिलान्यास एवं ध्वजा स्थापित किया गया। इस अवसर पर शशिकांत शर्मा ने कहा कि आज के ऐतिहासिक शुभ दिन के अवसर पर मंदिर के शिलानाथ का कार्यक्रम स्मरणीय एवं ऐतिहासिक है। ग्राम पंचायत शकरताली में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा अति प्राचीन महादेव एवं हनुमान मंदिर पर भजन एवं कीर्तन किया गया इसके साथ अखंड रामायण का पाठ का भी आयोजन हुआ, मिर्जापुर स्थित शिव मंदिर पर ग्रामीणों के द्वारा सुंदर कांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया।

भंडारे का हुआ आयोजन
रौजा स्थित महाकाली मंदिर पर भी भजन-कीर्तन, रामायण पाठ, सुंदर कांड पाठ, आरती एवं भव्य भंडारे का वृहद आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने अयोध्या से प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक शक्ति जीवन समृद्धि का स्रोत है। आज पूरा देश जिनके नेतृत्व में इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी रहा यह कई वर्षों के संघर्षों का परिणाम है।

आज भारत का ऐतिहासिक दिन
लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन की अभिप्रेरणा तथा नैतिक आदर्श के प्रेरणा है। काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं मिर्जापुर के जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता का साक्षी आज पूरा देश रहा। आज का यह वैभवशाली अवसर देश की समृद्धि और जन कल्याण में आस्था के महत्व को स्वीकार किया है । भाजपा की जिला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष साधना राय, किरण सिंह, सुधा सिंह, रीता सिंह, अभिनव, कामेश्वर ,डॉ. अरविंद, अविनाश, शुभम ,नितेश दुबे, मयंक जायसवाल, गुड्डू यादव, बंटी सिंह, विनीत राय, अमित सिंह, मारकंडे यादव, लुलु, अरविंद आदि मौजूद रहे।

सांसद व पूर्व मंत्री ने किया मंदिर में पूजा-अर्चना
गाजीपुर के रूई मंडी स्थित बूढ़े महादेव मंदिर पर भी भव्य तरीके से पूजा-पाठ और आरती भजन का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेई, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, भाजपा युवा नेता अभिनव सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, रासबिहारी राय, जेपी चौरसिया आदि उपस्थित थे।
 

Also Read