Jaunpur News : कब्रिस्तान में मिले प्राचीन शिवलिंग को लेकर विवाद, पुलिस प्रशासन अलर्ट

UPT | कब्रिस्तान में मिला शिवलिंग

Dec 21, 2024 17:04

जौनपुर के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुल्ला टोला के कब्रिस्तान में शिवलिंग को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पूजा अर्चना की गई...

Jaunpur News : जौनपुर के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुल्ला टोला के कब्रिस्तान में शिवलिंग को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पूजा अर्चना की गई, जिसके दौरान भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शिवलिंग के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी और वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पीपल के जड़ से निकला शिवलिंग
वहीं स्थानीय निवासी रतन मौर्या ने बताया कि सदियों पहले इस स्थान पर एक पीपल का पेड़ था, जिसके नीचे राधा कृष्ण और गणेश जी की मूर्तियां रखी जाती थीं। जब वह पेड़ गिरा, तो उसकी जड़ों से एक बड़ा शिवलिंग निकला। रतन मौर्या ने यह भी बताया कि वे सुरक्षा कारणों से शिवलिंग के चारों ओर दीवार बनवाना चाहते हैं, ताकि इसे किसी द्वारा खंडित न किया जा सके।



सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
पूर्व सभासद फैसल यासीन ने कहा कि यह शिवलिंग कब्रिस्तान में कई वर्षों से स्थित है और यहां केवल त्योहारों के दौरान पूजा की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्थान पर तीन-चार हिंदू परिवार रहते हैं और यहां सभी समुदाय आपसी सौहार्द के साथ रहते हैं। एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने की खबर गलत है और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- जौनपुर में सपा का प्रदर्शन : सांसद प्रिया सरोज बोलीं - भाजपा के लोग मनुस्मृति की विचारधारा वाले...अमित शाह मांगें माफी

Also Read