महाकुंभ 2025 : वाराणसी कैंट स्टेशन पर लगेंगे 220 सर्विलांस कैमरे, यात्री सुविधा के लिए लगाए जाएंगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड

UPT | वाराणसी स्टेशन

Dec 21, 2024 14:44

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए 220 नए सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे...

Varanasi News : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए 220 नए सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे टोरंटो रेलवे स्टेशन के मॉडल पर आधारित होंगे, जिनका उद्देश्य स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया और आगमन व निकास मार्गों पर निगरानी रखना है। इससे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और यात्रियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।

130 कैमरे लगवाने का प्रस्ताव
वर्तमान में वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर 90 सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे स्टेशन की निगरानी की जा रही है। स्टेशन के निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि अब और 130 कैमरे लगाने का प्रस्ताव है। इनमें से 50 कैमरे पहले ही स्टोर में मौजूद हैं और इनका इंस्टालेशन जल्द किया जाएगा। इसके अलावा, 80 नए हाई रिजोल्यूशन कैमरे भी मंगवाए गए हैं, जो 25 दिसंबर तक स्टेशन पर इंस्टाल कर लिए जाएंगे।



इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने की योजना
इससे सुरक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने की योजना है, खासकर महाकुंभ के दौरान जब स्टेशन पर भारी भीड़ होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इन डिस्प्ले बोर्डों के जरिए यात्रियों को सही जानकारी दी जाएगी, जिससे उन्हें स्टेशन में आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। 

कोचिंग सेंटर और स्पा का निरीक्षण
इसके साथ ही, राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने एक कोचिंग सेंटर और स्पा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अगरप स्पा सेंटर में कोई महिला ग्राहक पुरुषों से मेकअप कराने की मांग करती है, तो उसे लिखित रूप में स्वीकार किया जाए। इस कदम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिला ग्राहकों के साथ किसी भी प्रकार की अनुचित स्थिति न उत्पन्न हो।

कैश कमेटी की रिपोर्ट साझा करने का निर्देश
वहीं महिला आयोग की सदस्य ने निरीक्षण के दौरान कैश कमेटी की रिपोर्ट को आयोग से साझा करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया। इस कदम से यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि सभी सुविधाएं सही तरीके से काम कर रही हैं और लोगों को बेहतर सेवाएं मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : गंगा-यमुना में सुगम स्नान के लिए तैयार हुआ रिवर ट्रैफिक प्लान, 4 हजार नावों का होगा संचालन

Also Read