गैंगेस्टर और गौ तस्कर से मुठभेड़, गिरफ्तार : मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद 

UPT | अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ में घायल गैंगेस्टर।

Nov 18, 2024 15:22

मुंगराबादशाहपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगेस्टर, गौ-तस्करी का आरोपी व शातिर घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा , दो खोखे और बाइक बरामद की है।

Jaunpur News : जौनपुर के थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर व गौ तस्कर नीरज गौड़ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नीरज पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल हुए गैंगेस्टर के कब्जे से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 



संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मिली सूचना
घटना की शुरुआत थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग, जो पशु तस्कर हैं, एक नीली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर लमहन (महराजगंज) गांव से जानवर खरीदने के बाद मुंगराबादशाहपुर होते हुए मड़ियाहूं और जलालपुर जा रहे हैं। सूचना के मुताबिक, इनके पास असलहा भी था।

पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान तेज किया और कुछ देर बाद एक नीली पल्सर मोटरसाइकिल दिखाई दी। पुलिस ने मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवारों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया और इस दौरान पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में थाना अध्यक्ष ने भी एक राउंड फायर किया, जिससे गोली एक बदमाश को लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। दूसरे बदमाश ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफलता पाई। 

पकड़े गए अपराधी की पहचान
घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी पहचान नीरज गौड़ पुत्र लालजी गौड़, निवासी ग्राम कोर्री, थाना जलालपुर, जौनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने नीरज गौड़ के पास से तमंचा, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 9MM और एक मोटरसाइकिल पल्सर बरामद की।

फरार बदमाश की तलाश
पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उसका साथी फरार हो गया है। फरार आरोपी की पहचान संदीप पटेल्र पुत्र जयप्रकाश पटेल निवासी ग्राम सुगुलपुर, थाना मड़ियाहूं के रूप में हुई है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

आपराधिक इतिहास
नीरज गौड़ पर पहले भी जौनपुर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गौ-तस्करी, गैंगेस्टर एक्ट और अन्य हिंसक अपराध शामिल हैं। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी से पुलिस विभाग ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहा है। 

ये भी पढ़े :बरेली में दर्दनाक रेल हादसा : लोको पायलट बजाता रहा हॉर्न, फिर भी ट्रैक से नहीं हटा छात्र, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Also Read