गांव के बीच शराब का ठेका होने से महिलाएं परेशान : डीएम और एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की

UPT | गांव के बीच शराब का ठेका होने का विरोध करतीं महिलाएं

Dec 31, 2024 00:04

थाना पवारा के गांव पवारा की महिलाएं अपने गांव में शराब के ठेके को लेकर परेशान हैं। यह महिला मंगलवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपनी समस्या को अधिकारियों के सामने रखा...

Jaunpur News : थाना पवारा के गांव पवारा की महिलाएं अपने गांव में शराब के ठेके को लेकर परेशान हैं। यह महिला मंगलवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपनी समस्या को अधिकारियों के सामने रखा। महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेके के कारण गांव में हुड़दंग मचता है और उनके बच्चों व बहन-बेटियों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। महिलाओं ने अधिकारियाें से गांव से शराब को ठेका हटाने और उचित कार्रवाई की मांग की है। 

गांव में शराब का ठेके होने से बच्चों पर पड़ रहा गलत असर
महिलाओं ने बताया कि यह शराब का ठेका कई वर्षों से गांव के बीच में स्थित है और वे इसे हमेशा से ही इसका विरोध करती रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शराबियों द्वारा शराब पीकर गांव में अशांति फैलाई जाती है। जिससे गांव का माहौल खराब हो गया है। महिलाओं ने कहा कि इस समस्या का सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा है और गांव की बहनें व बेटियां भी बाहर जाने से कतराती हैं।



उचित कार्रवाई न होने पर देंगी धरना
महिलाओं का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने थाना पवारा और एसडीएम मछलीशहर से शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब उन्होंने डीएम और एसपी से शिकायती पत्र देकर इस ठेके को हटाने की मांग की है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर शराब का ठेका नहीं हटाया गया तो वे धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगी। महिला की शिकायत पर डीएम ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read