नंदगंज बाजार में कपड़े की दुकान पर ट्रांसजेंडर की गोली मारकर हत्या : मौके पर ही मौत, आरोपी फरार, इलाके में भय का माहौल

UPT | नंदगंज बाजार में किन्नर को गोली मारने के बाद मौके पर जुटी भीड़।

Dec 29, 2024 18:45

गाजीपुर जिले के नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ पर रविवार को अज्ञात लोगों ने बरहपुर निवासी किन्नर (25) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए।

Ghazipur News : गाजीपुर जिले के नंदगंज बाजार स्थित चोचकपुर मोड़ के पास रविवार को एक दर्दनाक घटना ने सनसनी फैला दी। बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) की अज्ञात लोगों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंगा किन्नर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से नंदगंज बाजार आए थे और एक कपड़े की दुकान पर खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश दुकान पर पहुंचे और पास आकर सिर में गोली मार दी। गोली लगने से गंगा किन्नर की मौके पर ही मौत हो गई।



सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसीपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद बदमाश बाजार से फरार हो गए। गंगा किन्नर के परिवार को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया 
मौके पर पुलिस की टीम ने साक्ष्य जुटाए और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा है कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। गंगा किन्नर की हत्या ने पूरे इलाके में खौफ और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। 

ये भी पढ़े : ईयर एंडर 2024 : यूपी ने इस साल कई बुलंदियों को छुआ, रामलला के आगमन-महाकुम्भ की तैयारियों तक मिली विशेष उपलब्धियां

Also Read