जमीन के हक के लिए थाली बजाकर प्रशासन को जगाया : जौनपुर के युवक ने दिखाया फरियाद का अनोखा तरीका

UPT | तहसील दिवस में फरियाद लेकर पहुंचा पीड़ित

Jan 20, 2025 16:13

जौनपुर जिले में एक युवक ने अपनी जमीन के विवाद को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। कलेक्ट्रेट परिसर में तहसील दिवस के दौरान थाली बजाकर उसने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। यह मामला शेखपुर मियापुर मोहल्ले का है, जहां युवक का आरोप है कि उसकी भूमि पर कब्जा होने के...

Jaunpur News : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जमीनों के विवादों के निस्तारण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि तहसील और गांव स्तर पर जमीन से संबंधित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। हालांकि, इस व्यवस्था का कुछ स्थानों पर पालन नहीं हो रहा, जिसके कारण पीड़ितों को न्याय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इसी बीच, जनपद जौनपुर के शेखपुर मियापुर मोहल्ले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी जमीन के विवाद को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में थाली बजाई और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।

किसी ने नहीं सुनी पीड़ा
जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुर मियापुर के निवासी संजय प्रजापति काफी समय से अपनी जमीन को लेकर परेशान हैं। उनका आरोप है कि उनकी भूमि, जिसका खसरा नंबर 50/51 है और जो शेखपुर में स्थित है, पर उन्होंने कब्जा किया हुआ है। हालांकि, संजय का कहना है कि भूमि की खतौनी में लेखपाल ने गड़बड़ी करते हुए इसे फर्जी तरीके से किसी अन्य के नाम पर ट्रांसफर कर दिया है। संजय ने इस मामले को लेकर तहसील दिवस, जनता दरबार और मुख्यमंत्री कार्यालय तक में शिकायत की, लेकिन अब तक उसे कोई न्याय नहीं मिल पाया।

कलेक्ट्रेट परिसर में थाली बजाकर उठाई आवाज
न्याय की उम्मीद में संजय प्रजापति ने एक अनोखा तरीका अपनाया। वह कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रेक्षागृह पहुंचे और वहां तहसील दिवस के दौरान थाली बजाकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने अधिकारियों से अपने जमीन को वापस पाने की अपील की और कहा कि वह लंबे समय से न्याय की राह में संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस प्रदर्शन से अधिकारियों के बीच यह सवाल उठने लगा कि आखिर क्यों प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Also Read