Jaunpur News : बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल का औचक निरीक्षण, दो स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी

UPT | औचक निरीक्षण

Jan 20, 2025 19:24

सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने विकास क्षेत्र मड़ियाहूँ और बरसठी के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

Jaunpur News : सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने विकास क्षेत्र मड़ियाहूँ और बरसठी के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय ददरा, मड़ियाहूँ का निरीक्षण किया, जहां विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले। उन्होंने प्रधानाध्यापक से छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई को भी अच्छा पाया गया।

शिक्षक और कर्मचारियों की उपस्थिति रही संतोषजनक
इसके बाद, बीएसए ने विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय चकनरायनपुर और कम्पोजिट विद्यालय पल्टूपुर का निरीक्षण किया। दोनों विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और अन्य कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित थे, लेकिन इन विद्यालयों में एक महत्वपूर्ण कमी पाई गई। दोनों विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति और मध्याह्न भोजन वितरण से संबंधित जानकारी शासन द्वारा दिए गए टैबलेट के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज नहीं की गई थी। इसके अतिरिक्त, कम्पोजिट विद्यालय चकनरायनपुर के एक कक्षा-कक्ष में कबाड़ भी इकट्ठा किया गया था।



प्रेरणा पोर्टल पर जानकारी दर्ज नहीं
इन कमियों के कारण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया कि वे उपस्थिति और अन्य आवश्यक जानकारी को जल्द से जल्द सुधार कर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। इसके साथ ही, उन्होंने सभी कर्मचारियों को छात्रों के आई क्यू लेवल को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास करने का निर्देश भी दिया।

Also Read