खेल मैदान पर अवैध कब्जे के खिलाफ उठाई आवाज : युवाओं ने जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र, कहा-युवा हो रहे खेलकूद से वंचित 

UPT | जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र लेकर पहुंचे युवा।

Nov 20, 2024 01:32

जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के सामोपुर गांव में खेल के मैदान पर हुए अवैध कब्जे को लेकर युवकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। मैदान को कब्जामुक्त करने की मांग की है।

Jaunpur News : जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के सामोपुर गांव में खेल के मैदान पर हुए अवैध कब्जे को लेकर युवकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। युवाओं ने इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा और खेल मैदान को पुनः मुक्त कराने की मांग की।



पांच वर्षों से खेल से वंचित हैं युवा
गांव सामोपुर के युवाओं ने बताया कि उनके गांव में खेलकूद के लिए सरकारी बंजर भूमि है, जिसे खेल मैदान के रूप में उपयोग किया जाता था। लेकिन पिछले पांच वर्षों से गांव के ही एक व्यक्ति, यदुनाथ चौहान (पुत्र स्वर्गीय भजनी), ने उस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस कब्जे के कारण गांव और आसपास के क्षेत्रों के युवा खेलकूद से वंचित हो गए हैं।

अवैध कब्जाधारी का विरोध
युवकों ने शिकायत में बताया कि जब भी वे खेल के लिए मैदान पर जाते हैं, तो यदुनाथ चौहान न केवल उन्हें गाली-गलौज करता है बल्कि धमकियां भी देता है। इस व्यवहार से युवाओं में नाराजगी है, और वे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

खेल मैदान को मुक्त कराने की मांग
दर्जनों युवाओं ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में अपील की है कि इस सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए, ताकि गांव और आसपास के बच्चे एक बार फिर इस मैदान का उपयोग कर सकें। उनका कहना है कि यह मैदान केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

प्रशासन से न्याय की उम्मीद
युवाओं ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि यह कब्जा नहीं हटाया गया तो उनकी खेलकूद की गतिविधियां पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी। 

ये भी पढ़े : Weather Update : कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, पश्चिम के जिलों का तापमान 5 डिग्री से नीचे

Also Read