गाजीपुर के भीमापार स्थित हुसैनपुर मधुकर गांव में संपत्ति विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली, जबकि भाभी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Nov 20, 2024 01:28
गाजीपुर के भीमापार स्थित हुसैनपुर मधुकर गांव में संपत्ति विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली, जबकि भाभी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Ghazipur News : गाजीपुर जिले के भीमापार स्थित हुसैनपुर मधुकर गांव में संपत्ति विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली, जबकि भाई की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।
पंपिंग सेट चालू करने जाते समय विवाद, चाकू से किया ताबड़तोड़ वार
घटना के अनुसार, 50 वर्षीय राजबली यादव अपने खेत में पानी सींचने के लिए पंपिंग सेट चालू करने जा रहे थे। उसी दौरान उनके छोटे भाई कैलाश यादव ने वहां पहुंचकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि कैलाश ने अचानक चाकू निकालकर राजबली के पेट और पीठ पर कई वार कर दिए।
पत्नी भी हमले का शिकार
पति को बचाने आई राजबली की पत्नी, 42 वर्षीय चंद्रकला देवी पर भी कैलाश ने बेरहमी से चाकू से हमला कर दिया। चंद्रकला के पेट पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी आंतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
मौत और घायल की स्थिति
घटना के बाद दोनों को सैदपुर सीएससी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजबली को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में चंद्रकला को वाराणसी के अस्पताल में रेफर किया गया है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और विवाद
तीन भाइयों में राजबली बीच के भाई थे और परिवार के पालन-पोषण के लिए एलआईसी एजेंट के रूप में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी चंद्रकला और दो बेटे—17 वर्षीय पीयूष और 15 वर्षीय आयुष हैं। संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया गया कि पहले इस विवाद में कोतवाली में सुलह भी हो चुकी थी, लेकिन वह स्थायी समाधान साबित नहीं हुआ।
गांव में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
इस हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आरोपी की तलाश
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी कैलाश यादव की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना रिश्तों में दरार और संपत्ति विवाद के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करती है।
ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा उपचुनाव : 90 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 34.35 लाख से अधिक मतदाता, पोलिंग पार्टियां रवाना
ये भी पढ़े : इटावा में महिला के गोद लिए बेटे से थे अवैध संबंध, ढाई लाख की सुपारी देकर पति की कटवाई थी गर्दन