Varanasi News : वाराणसी पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघवेंद्र चड्ढा, गंगा आरती में शामिल हुए

UPT | अभिनेत्र परिणीति चोपड़ा एवं सांसद राघव चड्ढा गंगा पूजन करते हुए।

Nov 10, 2024 23:37

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एवं आम आदमी पार्टी के सांसद राघवेंद्र चड्ढा रविवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने...

Varanasi News : बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एवं आम आदमी पार्टी के सांसद राघवेंद्र चड्ढा रविवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए। राघवेंद्र चड्ढा एवं परिणीति चोपड़ा गंगा आरती में भाव विभोर दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने गंगा जी का पूजा अर्चना भी किया। राघवेंद्र चड्ढा एवं परिणीति चोपड़ा का गंगा आरती में श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयघोष से स्वागत किया।



वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा शामिल हुए। इस दौरान राघव चड्ढा की माता एवं परिजन शामिल हुए। गंगा आरती देखकर राघव और परिणीति भावविभोर दिखी। इस दौरान गंगा आरती के भजन को गुनगुनाते हुए देखा गया।

ये भी पढ़ें : Ballia News : जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय ने पद से दिया इस्तीफा, मरीजों में मायूसी छाई

 गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने परिजनों संग गंगा पूजन किया। इसके अलावा दोनों ने इच्छा जाहिर किया कि गंगा आरती वहां से देखनी है जहां मुख्य आसन है। इसके बाद दोनों वहां बैठे और मां गंगा की आरती देखी।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्लास्टिक मुक्त आयोजन का संकल्प, पूरे मेला क्षेत्र में की जाएगी प्राकृतिक उत्पादों की सप्लाई

अंग वस्त्र प्रसाद देकर किया स्वागत
इस दौरान दोनों पति पत्नी मंत्रमुग्ध नजर आए और मंत्रों और श्लोकों का उच्चारण करते रहे। लोगों के चिल्लाने पर मुस्कुराकर जवाब दिया। वहीं उन्होंने गंगा सेवा निधि के सदस्यों से बातचीत में बताया कि वह दोबारा इस क्षण को आत्मसात करने आयेंगे। यह हमारे जीवन का अदभुत पल है। इस दौरान गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, संस्थापक सदस्य इंदु शेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने अंग वस्त्र प्रसाद मोमेंटो देकर स्वागत किया।

Also Read