बरेली में राज्यकर विभाग की एसआईबी टीम ने केलाबाग स्थित ऑयल ट्रेडिंग और मार्केटिंग सर्विस से जुड़ी तीन फर्मों में टैक्स चोरी का खुलासा किया...
Bareilly News : कारोबारी पर 1.20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, भाई-बहन ने बनाई फर्जी फर्म, टीम ने जमा कराए इतने लाख रुपये
Nov 13, 2024 01:00
Nov 13, 2024 01:00
भाई-बहन पर वित्तीय अनियमितताओं में शामिल होने का आरोप
एसआईबी की टीम के अपर आयुक्त ग्रेड-1 एचपी राव दीक्षित के मुताबिक तीनों फर्मों का कार्यस्थल बताया गया। उनके स्थान में एक आवास निकला। टैक्स चोरी की सूचना मिलने पर छापा मारने गई टीम को प्लैनेटॉक्स, जील एंड जेस्ट और न्यूडॉक्स नाम से पंजीकृत फर्में मिलीं। फर्मों के मालिक और डायरेक्टर के रूप में भाई- बहन पाए गए, जो इन फर्मों के कारोबार के जरिए वित्तीय अनियमितताओं में लिप्त थे। जिसके चलते कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : महिला शिक्षक ने केबिन में घुसकर प्रिंसिपल को पीटा, स्कूल में डर और असुरक्षा का माहौल, केस दर्ज
फर्म से जारी नहीं किया ई-वे बिल
आरोप है कि न्यूडॉक्स फर्म को ईंधन ट्रेडिंग के लिए पंजीकृत किया गया था, लेकिन इस फर्म ने न तो कोई ई-वे बिल जारी किया। इसके अलावा न ही सही तरीके से बिक्री और खरीद दर्ज की गई। जांच में पता चला कि महाराष्ट्र की एक फर्जी फर्म से 90 लाख रुपये की खरीदारी दर्शाई गई थी। इसी प्रकार प्लैनेटॉक्स फर्म भी फर्जी मार्केट सर्विस की सप्लाई दर्शा रही थी। इसमें कोई टैक्स जमा नहीं किया गया। प्रारंभिक जांच में 16 लाख की टैक्स चोरी सामने आई। इसमें चार लाख रुपये का भुगतान कराया गया।
ये भी पढ़ें : तिगरी मेला 2024 : हवन-पूजन व गंगा दुग्धाभिषेक में श्रद्धालुओं व अतिथियों ने लिया हिस्सा, हर तरफ दिखी आस्था
एक वर्ष में दिखाया 54 करोड़ का टर्न ओवर
जील एंड जेस्ट फर्म ईंधन ट्रेडिंग में पंजीकृत थी। इस फर्म ने वर्ष 2021-22 में 54 करोड़ का टर्नओवर दिखाया था। हालांकि, अगले वर्ष यह घटकर सिर्फ 3.78 करोड़ रह गया, जबकि इस वित्तीय वर्ष में अब तक सिर्फ 41 लाख रुपये का टर्नओवर घोषित किया गया है। कागजी रिकॉर्ड के अनुसार इस फर्म को करीब 80 लाख का स्टॉक होना चाहिए था, लेकिन मौके पर कोई स्टॉक नहीं मिला। प्राथमिक जांच में 15 लाख की टैक्स चोरी पाए जाने पर इस फर्म का भी चार लाख रुपये टैक्स जमा कराया गया है।
Also Read
14 Nov 2024 09:20 PM
बरेली का नाथ कॉरिडोर ताजमहल के रास्तों (मार्ग) की तरह सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। यह फैसला बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने लिया है। और पढ़ें