बिजली विभाग की वेबसाइट और ऑनलाइन सेवाएं 48 घंटे के लिए बंद रहेंगी, इसका असर बिल भुगतान, नई कनेक्शन आवेदन और शिकायत दर्ज करने जैसी सेवाओं पर पड़ेगा। यह बंदी 11 जनवरी रात 8 बजे से 13 जनवरी, 2025 रात 8 बजे तक रहेगी।
बिजली विभाग की वेबसाइट 24 घंटे के लिए बंद : बिल भुगतान समेत सभी सेवाएं रात आठ बजे से बाधित रहेंगी, जानें कब खुलेंगी
Jan 11, 2025 12:31
Jan 11, 2025 12:31
यह सुविधाएं होंगी बंद
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के चारों बिजली वितरण निगम पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और दक्षिणांचल की ऑनलाइन सेवाएं शनिवार यानी आज रात आठ बजे से दो दिन को बंद हो जाएंगी, जिसके चलते उपभोक्ताओं को नया बिजली बिल नहीं मिलेगा। इसके साथ ही ऑनलाइन बकाया भुगतान भी नहीं कर सकेंगे। उपभोक्ता न तो ऑनलाइन बिल भुगतान कर पाएंगे और न ही पेंडिंग बिल की जानकारी देख पाएंगे।
नया बिजली कनेक्शन लेने को भी इंतजार करना पड़ेगा
अगर आप नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपको इंतजार करना होगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करने या उसका स्टेटस चेक करने की सुविधा भी इस दौरान उपलब्ध नहीं होगी। ऑनलाइन सेवाएं बंद होने से अन्य सेवाओं जैसे बिजली मीटर की रीडिंग या उपभोक्ता प्रोफाइल अपडेट आदि पर भी असर पड़ेगा।
जानें सेवाएं कब तक बहाल होंगी
बिजली विभाग की वेबसाइट के मुताबिक सभी सेवाएं 13 जनवरी की रात 8 बजे के बाद दोबारा शुरू होगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस असुविधा को समझें और निर्धारित समय तक इंतजार करें। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक सेवाओं का इस्तेमाल आज शाम 8 बजे से पहले ही कर लें, जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके। अगर उपभोक्ताओं को किसी तरह की आपातकालीन सहायता की जरूरत हो, तो वे विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर 1912 संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर विभाग की वेबसाइट या आपके बिल पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़े : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : एप्पल सह-संस्थापक की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स की आध्यात्मिक यात्रा, गंगा स्नान से भारतीय संस्कृति को सलाम
Also Read
11 Jan 2025 07:56 PM
पीलीभीत जिले में इन दिनों चोरों की हिम्मत बढ़ गई है। अब चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हाईवे पर स्थित व्यापारी नेता के पेट्रोल पंप को अपना शिकार बना लिया... और पढ़ें