तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफे का वादा किया गया था। इसके बाद उन्हें एक एप डाउनलोड करने को कहा गया। अपूर्व ने 16 अप्रैल से 24 मई के बीच अपने विभिन्न बैंक खातों से कुल 22 लाख 97 हजार 918 रुपये शेयर मार्केट में निवेश किए। लेकिन बाद में पता चला कि वह साइबर क्राइम का शिकार हो चुका है।
Basti News: रुपये दोगुना करने के चक्कर में गंवा दिए 23 लाख, शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए फाेन पर आया था मैसेज
Jul 30, 2024 20:21
Jul 30, 2024 20:21
- शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफे का वादा किया था जालसाज ने
- साइबर थाने में मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, पैसे निवेश से पहले सजग होने की सलाह
इस तरह झांसे में लिया जालसाज ने
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेवन निवासी अपूर्व आर्या ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफे का वादा किया गया था। इसके बाद उन्हें एक एप डाउनलोड करने को कहा गया। अपूर्व ने 16 अप्रैल से 24 मई के बीच अपने विभिन्न बैंक खातों से कुल 22 लाख 97 हजार 918 रुपये शेयर मार्केट में निवेश किए। लेकिन बाद में पता चला कि वह साइबर क्राइम का शिकार हो चुका है।
मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
साइबर थाने के एसओ विकास यादव ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से बचाव के लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है और सलाह दी जाती है कि पैसे निवेश करने से पहले पूरी पड़ताल करें।
Also Read
15 Oct 2024 03:51 PM
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शिक्षा के नाम पर बदहाली की एक खबर सामने आई है। यहां एक ही कमरे में प्राथमिक स्कूल और दो आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। इतना ही नहीं, उसी कमरे में एक किचन और स्टोर रूम भी बना हुआ है। और पढ़ें