Gonda News :  करनैलगंज में ओटीएस कैंप के दौरान बड़ी कार्रवाई, 256 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, इतने लाख की वसूली

करनैलगंज में ओटीएस कैंप के दौरान बड़ी कार्रवाई, 256 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, इतने लाख की वसूली
UPT | अभियान के तहत कार्यवाही करते बिजली विभाग। के कर्मचारी।

Jan 11, 2025 23:13

गोंडा जिले के करनैलगंज में विद्युत विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई की गई। लखनऊ से आए विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत के नेतृत्व में...

Jan 11, 2025 23:13

Gonda News : गोंडा जिले के करनैलगंज में विद्युत विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई की गई। लखनऊ से आए विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने 256 बड़े विद्युत बकायेदारों का कनेक्शन काटते हुए 20.63 लाख रुपये की वसूली की। इस दौरान विभाग ने उपभोक्ताओं के 26 खराब मीटर भी बदलवाए।




बिजली बिलों का भुगतान करने की अपील
इस कार्यवाही के लिए करनैलगंज क्षेत्र में एक मेगा कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसका उद्देश्य ओटीएस योजना के तहत बकायेदारों से बकाया राशि की वसूली करना और उन्हें पंजीकरण के लिए प्रेरित करना था। कैम्प का निरीक्षण करने पहुंचे प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने कर्मचारियों को अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली बिलों का भुगतान करने की अपील भी की।

ये भी पढ़ें : अयोध्या मेले के लिए विशेष बस सेवा : मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले के दौरान 15 बसें चलाएगा परिवहन निगम

513 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया
प्रबंध निदेशक ने क्षेत्र के प्रमुख बकायेदारों की सूची मांगी, और जैसे ही सूची प्राप्त हुई, उन्होंने निदेशक (वाणिज्य) इं. योगेश कुमार, मु.अभि. मनोज सिन्हा, मु.अभि. एम.पी. सिंह (वितरण), देवीपाटन मंडल के अधी.अभि. राधेश्याम भाष्कर, अधि.अभि. बृजेश कुमार त्रिवेदी और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया। इस अभियान में 256 बड़े बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया और कुल 20 लाख 63 हजार रुपये की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त, ओटीएस योजना के तहत 513 उपभोक्ताओं का पंजीकरण भी कराया गया। विभाग ने यह भी बताया कि इस तरह की औचक कार्यवाहियां भविष्य में भी की जाएंगी, ताकि बकायेदारों से समय पर बकाया वसूली सुनिश्चित की जा सके और उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में कोई समस्या न हो।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में डाक विभाग की विशेष पहल : मेले में खुलेंगे 5 अस्थायी डाकघर, आधार संशोधन से लेकर कैश तक की मिलेगी सुविधा
 

Also Read

बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..

13 Jan 2025 12:18 AM

गोंडा Gonda News :  बृजभूषण ने चंद्रशेखर आजाद के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो दूसरों में पाप देखने की कोशिश करता है वह स्वयं पापी होता..

पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें