कुशीनगर में रसोइये की हत्या : मिशनरी स्कूल में मिला नेपाली युवक का शव, गर्दन पर गंभीर चोट के निशान

मिशनरी स्कूल में मिला नेपाली युवक का शव, गर्दन पर गंभीर चोट के निशान
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Nov 20, 2024 14:18

कुशीनगर के सच्चिदानंद इंटरमीडिएट मिशनरी स्कूल में मंगलवार शाम को एक नेपाली रसोइये की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। स्कूल की रसोई में मिले शव के गले पर गंभीर चोट के निशान से हत्या की आशंका गहरा गई है।

Nov 20, 2024 14:18

kushinagar News : कुशीनगर के कप्तानगंज क्षेत्र में स्थित सच्चिदानंद इंटरमीडिएट मिशनरी स्कूल में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। मंगलवार की शाम को स्कूल के रसोई घर में 28 वर्षीय नेपाली मूल के रसोइये विक्रम बहादुर का शव बरामद हुआ। मृतक नेपाल के गोरखा जिले के गंडकी गाऊं पालिका का निवासी था।

गले पर गंभीर चोट के निशान
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक के गले पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। विक्रम बहादुर मात्र चार महीने पहले ही इस विद्यालय में रसोइये के पद पर नियुक्त हुए थे और तीन दिन पूर्व ही अवकाश से लौटे थे।



पुलिस बल मौके पर पहुंचा
घटना की जानकारी सबसे पहले मृतक के सहकर्मी शेर बहादुर थापा को हुई, जिन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व तक विक्रम पूर्णतः स्वस्थ थे और उनसे सामान्य वार्तालाप भी हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। सीओ कुंदन सिंह के अनुसार, पुलिस टीम घटना के कारणों की जांच में जुटी है और स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की गहन समीक्षा की जा रही है।  

ये भी पढ़ें : kushinagar News : पुलिस चौकी के करीब हुई पीआरडी जवान की हत्या, मानसिक विक्षिप्त ने रॉड से वार कर ले ली जान
ये भी पढ़ें : Kushinagar News : पांच अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 45 पशु बरामद, जानें कितने राज्यों में फैला है जाल

Also Read

पति ने ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा की, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

20 Nov 2024 02:35 PM

गोरखपुर चार बच्चों की मां लापता : सोशल मीडिया पर बनाती थी रील, पति ने ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा की, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

गोरखपुर के काशीराम शहरी आवास योजना के निवासी युवक की पत्नी चार बच्चों के साथ घर से लापता हो गई है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद, पति ने उन्हें ढूंढने वाले को दो हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है। और पढ़ें